मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली के त्योहार पर तोहफा दिया है. इसके तहत राज्य सरकार कर्मचारियो को अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने जा रही है. हाल ही में इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी. उन्होंने ऐलान किया था कि राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को सांतवे वेतन आयोग के तहत 8 फीसदी बढ़ा हुए महंगाई भत्ता दिया जाएगा.


राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिला 20 प्रतिशत महंगाई भत्ता


गौरतलब है कि सरकार द्वारा घोषित किए गए एक्स्ट्रा महंगाई भत्ते को नवंबर 2021 में भुगतान किए जाने वाले अक्टूबर के वेतन में जोड़कर दिया जाएगा. जिसके बाद राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 20 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. बता दें कि अभी तक कर्मचारियों को 12 प्रतिशत ही महंगाई भत्ता या डीए मिल रहा था.


कोरोना महामारी की वजह से दो साल से नहीं बढ़ा था कर्मचारियों का वेतन


यहां बता दें कि राज्य के सरकारी कर्मचारी काफी समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. दरअसल कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा नहीं हुआ था. इसी पर गौर करते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सरकारी कर्मचारियो को दिवाली पर मंहगाई भत्ता बढ़ाने की सौगात दी है.


उपचुनाव को देखते हुए सरकार ने चला बड़ा दांव


वैसे राज्य में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. दरअसल एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दांव चला है.  


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम बढ़ने लगी ठंड, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल


Air Pollution in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण में आई कमी, कम हो रहा पराली का असर