Madhya Pradesh Corona Vaccination Status: मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन दहशत फैला रहा है. हालांकि इस दौरान कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा वादा किया गया था कि 31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा हालांकि ऐसा नहीं हो पाया है. चलिए जानते हैं मध्य प्रदेश में अब तक कितने करोड़ वैक्सीनेशन दी जा चुकी है और कितने लोगों का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है?


मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति


मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी कर दी गई है. जहां तक कुल वैक्सीनेशन की बात है तो मध्य प्रदेश में अब तक 10 करोड़ 23 लाख 96 हजार 556 लोगों का कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया जा चुका है. इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 5 करोड़ 21 लाख 1 हजार 512 है. वहीं पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुके लोगों की संख्या 5 करोड़ 2 लाख 95 हजार 44 है.


मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकडा



  • कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा - 10 करोड़ 23 लाख 96 हजार 556

  • पहली डोज लेने वालों की संख्या- 5 करोड़ 21 लाख 1 हजार 512

  • दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या- 5 करोड़ 2 लाख 95 हजार 44


मध्य प्रदेश में फूटा कोरोना बम


इन सबके बीच बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. यहां का इंदौर शहर तो हॉटस्पॉट बन चुका है. शुक्रवार को यहां 62 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं भोपाल में 27 नए केस मिले जबकि रतलाम में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए  हैं.  


ये भी पढ़ें


Stampede at Vaishno Devi Temple : वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी


Chhattisgarh News: नक्सलियों ने फिर एक युवक को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है वजह