Madhya Pradesh Sehore Wheat Procurement: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में आज से समर्थन मूल्य केंद्रों पर गेहूं खरीदी की शुरुआत होने वाली है. जिले में 203 केंद्रों पर गेहूं खरीदी शुरू होगी. इन केंद्रों पर स्लॉट बुक करने वाले किसान (Farmers) ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से उपज ला सकेंगे. हर केंद्र पर पीने के पानी, छांव में बैठने और आग बुझाने से संबंधित पर्याप्त इंतजाम करने का दावा प्रशासन ने किया है. गेहूं खरीदी के लिए अधिकांश केंद्र वेयर हाउस पर ही बनाए गए हैं.
बदली गई थी तारीख
जिले भर में इस साल केंद्रों पर उपज बेचने 94 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है. निर्धारित 203 केंद्र पर पहले 25 मार्च से खरीदी होनी थी लेकिन किसी कारण से शासन ने तारीख 4 अप्रैल कर दी थी. जिला आपूर्ति अधिकारी एसके तिवारी ने बताया कि 196 केंद्र गोदाम स्थापित, एक साइलो, दो मंडी स्तर पर, चार समिति स्तर पर स्थापित केंद्र रहेंगे. बीते कुछ सालों से खरीदी के समय बारदाने का संकट था जिसे लेकर इस बार 23 हजार से अधिक गठान बुलाकर केंद्रों पर पहुंचाई गई हैं. अफसरों का कहना है कि जरूरत पड़ी तो और गठान भिजवाई जाएंगी.
महिलाओं को भी जोड़ा गया
वहीं, इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर महिलाओं को भी खरीदी के काम से जोड़ा गया है. उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्रों की जिम्मेदारी दी जा रही है. जिले के 25 केंद्रों पर महिलाओं को खरीदी की जिम्मेदारी मिली है. इससे 250 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिला है. जानकारी अनुसार जिले में करीब तीन लाख से अधिक हेक्टर में गेहूं की फसल की बुआई की गई थी. इस बार बंपर पैदावार हुई है जिसके चलते खरीदी केंद्रों पर बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष खरीदी का लक्ष्य भी बढ़ाया गया है.
किए गए हैं ये इंतजाम
गेहूं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ग्रेडिंग की व्यवस्था.
प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर नोडल अधिकारियों की तैनाती.
उपज की तौल होने पर किसान एवं उपार्जन केंद्र प्रभारी के बायोमेट्रिक सत्यापन से ही देयक जारी होंगे.
भंडारण के लिए 84 लाख मीट्रिक टन क्षमता की जगह रिक्त.
ये भी पढ़ें:
MP News: नकली IDA ऑफिसर बन रो हाउस अलॉट करने के नाम की लाखों रुपये की धाखाधड़ी, जानें पूरा मामला
Indore Suicide Case: प्यार में नाकाम रहने पर प्रेमिका ने दी जान, खून से सना सुसाइड नोट बरामद