Madhya Pradesh New CM: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मोहन यादव (Mohan Yadav) को राज्य की जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही एमपी में मुख्यमंत्री को लेकर बना सस्पेंस भी खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ही मोहन यादव का नाम पद के लिए आगे किया था. अब इस बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का अपनी लाड़ली बहनों के साथ एक भावुक वीडियो सामने आया है.
लाड़ली बहनों से मिलकर भावुक हुए शिवराज
मध्य प्रदेश में नए सीएम के ऐलान के एक दिन बाद यानी मंगलवार को पूर्व सएम सीएम शिवराज सिंह चौहान से उनकी लाड़ली बहनें मिलने पहुंचीं. इस दौरान बहनें शिवराज सिंह चौहान से गले लगकर फूट-फूट कर रोते दिखीं. इन बहनों को रोता देख पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए. वहीं विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद शिवराज सिंह ने खुद यह स्पष्ट कर दिया था कि वह सीएम पद की रेस में नहीं हैं और मेरा पद मामा का है.
केंद्र सरकार में मिल सकता है मंत्री पद
ऐसे में अब यह अटकलें हैं कि उन्हें दिल्ली बुलाया जा सकता है और उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री पद भी मिल सकता है. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब शिवराज सिंह चौहान को संगठन में कोई बड़ा पद या मंत्रालय मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले 2018 में जब कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी तो उन्हें पार्टी ने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान समिति की जिम्मेदारी सौंपी थी. वहीं बीजेपी में पीढ़ी का बदलाव देखने को मिला और एक तरह से वह सेकंड लाइन का नेतृत्व तैयार करती हुई दिख रही है. इसलिए जो नेता पहले कैबिनेट का हिस्सा थे उन्हें आगे लाकर सीएम बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: