Madhya Pradesh Harassment Case Against IAS Officer: मध्य प्रदेश में एक आईएएस (IAS) अफसर के खिलाफ इंडियन रेवेन्यू सर्विस में अधिकारी पत्नी से मारपीट और दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) का केस दर्ज हुआ है. पीड़ित महिला अधिकारी ने अपनी सास और 2 ननदो का नाम भी एफआईआर (FIR) में लिखवाया है. फिलहाल आईएएस अधिकारी से जुड़ा हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस (Police) जांच के बाद करवाई की बात कर रही है.
दर्ज किय गया केस
आईएएस बुंदस की पत्नी भी इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) की अफसर हैं और भोपाल में ही पदस्थ हैं. मोहित बुंदस वन विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी हैं और वो भोपाल में एडिशनल कलेक्टर (ADM) रह चुके हैं. भोपाल में महिला अपराध सेल की एसीपी निधि सक्सेना ने मीडिया को बताया कि एमपी कैडर के आईएएस अफसर मोहित बुंदस के खिलाफ उनकी पत्नी ने भोपाल के महिला थाना में दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर मोहित के साथ उनकी मां पुष्पा, 2 बहनों सविता और सुनीता को भी आरोपी बनाया है.
की गई मारपीट
आईएएस मोहित बुंदस की शादी 2012 में हुई थी. उनका एक बच्चा भी है. पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे. पति की दोनों बहनें ताने मारती हैं. सास भी बेटियों-बेटे का साथ देती हैं. शिकायत में कहा गया है कि मंगलवार को वो अपने ऑफिस में थीं, इसी बीच मोहित पहुंच गए. उन्होंने यहां गाली-गालौज कर दी. मैंने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट भी की.
पुलिस कर रही है जांच
करीब 2 महीने से मोहित की पत्नी अलग रह रही हैं. उन्होंने पुलिस को ये भी बताया कि फरवरी 2022 में वो शादी समारोह में शामिल होने जयपुर गई थीं. तब दोनों ननदो ने उनसे विवाद किया था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. राजस्थान के जयपुर निवासी मोहित महज 21 साल की उम्र में आईपीएस बन गए थे.18 दिसंबर 2006 से 24 अगस्त 2011 तक झारखंड कैडर में आईपीएस रहे और 2011 में वे आईएएस के लिए सिलेक्ट हुए थे.
ये भी पढ़ें:
MP News: छतरपुर में लड़की ने कलेक्टर के सामने काटी हाथ की नस, जानें फिर क्या हुआ