Madhya Pradesh Young Man Beat Police in Indore: अक्सर आपने सड़कों पर पुलिस को गुंडे, बदमाशों की पिटाई करते हुए देखा होगा. लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इन्दौर (Madhya Pradesh) से जो तस्वीरे सामने आई है वो बिल्कुल विपरीत है. यहां एक ने पुलिस के जवान की डंडे से जमकर पिटाई की. पिटाई का ये वीडियों वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.


मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा 
घटना इन्दौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के व्यंकटेश नगर की है. यहां गांधीनगर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ जय प्रकाश जायसवाल शुक्रवार दोपहर अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने परिजनों को लेने रेलवे स्टेशन जा रहा था. तभी थाना क्षेत्र के व्यंकटेश नगर में रहने वाला दिलीप प्रजापत अपनी बाइक से जा रहा था. उसी दौरान आरक्षक जय प्रकाश और दिलीप प्रजापति की गाड़ी आपस में टकरा गई, जिस पर दोनों में पहले तो जमकर विवाद हो गया जो बाद में इतना बढ़ गया कि दिलीप ने पुलिस जवान जय प्रकाश के सिर पर ईंट दे मारी. जब आरक्षक ने दिलीप को रोकने की कोशिश की तो दिलीप ने पुलिस जवान की डंडे से जमकर पिटाई कर दी.




पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार 
मारपीट का वीडियो एसीपी राजीव सिंह भदौरिया तक भी पहुंच गया. वीडियों में साफ नजर आ रहा था कि दिलीप पुलिस के जवान पर डंडे बरसा रहा है और दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है. इस पूरी घटना में आरक्षक के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं. अब पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर दिलीप को आरोपी बनाते हुए IPC की धारा 294, 323, 341,506 व प्राणघातक हमला करने की धारा 307 में एफआईआर दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: 


Seoni News: सिवनी जिले में बड़ा हादसा, बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत और 12 झुलसे


MP News: कुपोषण से निपटने के लिए सरकार का फैसला, अब मिड डे मील में मिलेगा फोर्टिफाइड चावल, जानें- क्या होगा फायदा