MP Nursing Scam News Today: मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले में सियासत तेज हो गई है. नर्सिंग घोटाले को लेकर आज मंगलवार (2 जुलाई) को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के जरिये 24 घंटे के सत्याग्रह की शुरुआत की गई है. 


इस सत्याग्रह में कांग्रेस के सीनियर नेता भी शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में बोर्ड ऑफिस पर जारी सत्याग्रह में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए हैं. इस दौरान कांग्रेस के यूथ के प्रदेश मितेंद्र दर्शन सिंह सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.


छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई का आरोप
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ सत्याग्रह पर बैठे हैं. इस मौके पर मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में सरकार सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है, जबकि बड़े अफसर और जिम्मेदार मंत्री को छोड़ा जा रहा है.


मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने इस घोटाल में शामिल मंत्रियों से इस्तीफा लिए जाने की मांग की है. मितेंद्र सिंह का कहना है कि नर्सिंग घोटाले की वजह से हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि नर्सिंग घोटाले से पूरे देश भर में प्रदेश की छवि खराब हुई है. 


कल किया था मंत्री के बंगले का घेराव
इस घटना के बाद यूथ कांग्रेस लगातार प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले के मामले को सभी मंच पर उठा रही है. कल सोमवार (1 जुलाई) को यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और नेता मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करने के लिए जा रहे थे. 


हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग युवक कांग्रेस के नेताओं को पहले ही रोक दिया था. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी प्रयोग किया था. जिसके बाद आज मंगलवार ( 2 जुलाई) से यूथ कांग्रेस ने सत्याग्रह की शुरुआत करने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें: बोरवेल खुला छोड़ने वालों की अब खैर नहीं, जुर्माने के साथ चलेगा हत्या का केस, CM मोहन का बड़ा फैसला