(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: दोस्तों ने शर्त लगाई तो गटक गया 10 गिलास शराब, मुंह से निकलने लगा झाग...फिर ये हुआ
MP News: शर्त के चक्कर में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला एक युवक 10 गिलास देशी शराब गटक गया. शराब पीने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई. जानें फिर क्या हुआ.
Madhya Pradesh Youth Drank 10 Glasses of Alcohol: दोस्तो के बीच ज्यादा शराब (Alcohol) पीने की शर्त लगाना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) निवासी एक आदिवासी युवक को महंगा पड़ गया. ज्यादा शराब पीने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे छिंदवाड़ा जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. फिलहाल, युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है. मामला खमारपानी के टेनी गांव का है.
दोस्तों ने दिया चैलेंज
दरअसल, यहां रहने वाले शख्स रतन भलावी के दोस्तों ने आपस में शर्त लगाई की कौन ज्यादा शराब पी सकता है. दोस्तों ने रतन भलावी को 10 गिलास देशी शराब पीने का चैलेंज दिया. रतन ने ये चैलेंज तो स्वीकार कर किया लेकिन बाद में शर्त उस पर भारी पड़ गई. शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. रतन ने एक के बाद एक 10 गिलास शराब पी डाली और बेसुध हो गया. वो काफी देर तक खेत में ही पड़ा रहा. रतन की हालत इतनी खराब हो गई कि, उसके मुंह से झाग निकलने लगा और उल्टियां होने लगीं. रतन की तबीयत बिगड़ती देख उसके परिजनों ने उसे तत्काल छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ज्यादा शराब पीने की लगी थी शर्त
युवक के ससुर हंसलाल उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि दोस्तों के साथ जब महफिल जमी तो रतन ने उनके कहने पर एक के बाद एक लगातार 10 गिलास देसी शराब का सेवन कर लिया. उन्होंने आपस में ज्यादा शराब पीने की शर्त लगाई थी. शराब पीने के बाद उसे उल्टियां होने लगीं और मुंह से झाग निकलने लगा. जैसे ही जानकारी लगी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, रतन की हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें: