Budget 2022: मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार की आस, बोले- सरकार कौशल विकास पर करे फोकस
MP News: कोरोना की तीसरी लहर से जुझ रहे देश को इस बार के आम बजट से काफी उम्मीदें हैं. एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में सीहोर जिले के युवा वर्ग खास उम्मीद लगाए बैठे हैं.
Madhya Pradesh: संकट से जूझ रही देश की अर्थव्यवस्था को इस बार के बजट से ढेरों उम्मीदें हैं. कोरोना काल में दूसरी बार है अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. वे एक फरवरी को सुबह 11 बजे अपना बजट पेश करेंगी. बीते साल यानी 2021 के आम बजट में कोरोना को देखते हुए कई अलग तरह के प्रावधान किए गए थे. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के युवा वर्ग इस बजट से उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं.
क्या कहते हैं युवा
बजट को लेकर संदीप वर्मा, रही गुप्ता और देवेंद्र वर्मा जैसे युवाओं का कहना है शिक्षा के क्षेत्र में राहत की उम्मीद है. महामारी के कारण देश का हर क्षेत्र पीड़ित है. इसमें युवाओं का भविष्य काफी कुछ झेल रहा है. आम बजट से समाज के विभिन्न वर्गों को अलग-अलग उम्मीदें हैं. वहीं युवा वर्ग को भी को रोजगार के नए अवसरों की आस है. एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री के पिटारे से किस वर्ग के लिए क्या खुशियां निकलेंगी. इसका सभी को इंतजार है लेकिन हम युवाओं को बेहद उम्मीद है बेरोजगारी खत्म होगी.
क्या हैं उम्मीदें
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण बहुत से लोगों को रोजगार गंवाना पड़ा था. इस वजह से बजट में उम्मीद की जा रही है कि सरकार कौशल विकास पर फोकस करेगी. ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार के मौके उपलब्ध कराए जा सकें. कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन की वजह से बेरोजगारी की दर में तेजी से बढ़त हुई. ऐसे में संभावना है कि एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में युवाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कुछ खास हो. बता दें कि पहली लहर में लॉकडाउन की वजह से सुस्त पड़ी इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए भी इस बार आम बजट से काफी उम्मीदें हैं. खास बात यह है कि इस बार भी बजट से पहले देश कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहा है.
ये भी पढ़ें-