Stone Pelting In MP: मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार (सात सितंबर) की रात पत्थरबाजी की घटना हुई. बताया जा रहा है कि गणेश स्थापना जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद एक युवक ने जुलूस में चल रहे युवक पर पत्थर फेंका. पत्थर जुलूस में चल रहे युवक को लगने के बाद दोबत्ती थाने में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. काफी संख्या में जमा लोग नारेबाजी करने लगे. थाने पर मौजूद हिंदू संगठनों के लोगों ने पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने स्थिति में नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.


मध्य प्रदेश में पत्थरबाजी की घटना के रतलाम के मोचीपुरा की है, जहां गणेश मूर्ति स्थापना जुलूस के दौरान पथराव हो गया. विवाद के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारी लगातार ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते रहे. 


थाना पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए दोबत्ती चौराहे  और छतरीपुर पर आसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को नियंत्रित किया. वहीं, मोचीपुरा क्षेत्र में अक्रोशित भीड़ ने कई मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की. कई मोटरसाइकिलें सड़कों पर नीचे गिरीं दिखाई दी.


इलाके में तनाव


रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने रात करीब एक बजे रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने स्तिथि का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले को शांत कर दिया है. गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पत्थर फेंकने से नाराज एक पक्ष ने थाने का घेराव किया था. प्रदर्शनकारी पत्थर फेंकने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग थी. पुलिस ने उनकी बात पर मामला दर्ज कर आरोपी को राउंड अप किया और आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित किया. अब सुरक्षा की दृष्टि से शहर के कई इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. 


पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया


रतलाम सीएसपी ने अनुराग वारंगे बताया कि बीती रात मोचीपुरा क्षेत्र में कुछ विवाद की सूचना मिली थी. गणेश स्थापना जुलूस के दौरान जुलूस में चल रहे युवक के पीछे से आकर पत्थर लगा, जिस पर पुलिस ने तुरंत पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में एक युवक जो पत्थर फेंक रहा था, उसे तुरंत राउंड अप किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी राजेश कटारिया ने बताया कि पथराव की घटना में कुछ लोगों को चोटें आई है. इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. बीजेपी नेता निर्मल कटारिया के मुताबिक यह घटना पूरी तरह निंदनीय है.  


नाराज लोगों ने की नारेबाजी


स्टेशन रोड पर जमा लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की लोगों की. भीड़ मोचीपुरा की ओर आगे बढ़ रही थी. इसी के चलते पुलिस ने भीड़ को तीतर भीतर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान एक पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. बता दें कि मोतीपुरा इलाका अल्पसंख्यक वर्ग बाहुल्य का इलाका है.


राघौगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी, बकरी चराने गए पिता-पुत्र की खेत में मिली लाश, लोगों ने किया चक्काजाम