MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मतदान के लिए अब महज दो दिन ही शेष बचे हैं. एक दिन बाद ही मतदान होना है. बीते एक महीने से जारी प्रचार प्रसार का चुनावी शोरगुल आज शाम 6 बजे से थम जाएगा. एक महीने तक बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों के प्रात्याशियों के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए जबरदस्त प्रचार किया. अब अगले 48 घंटे तक उम्मीदवार डोर टू डोर ही प्रचार-प्रसार कर सकेंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लगी थी. आदर्श आचार संहिता के बाद से राजनीतिक पार्टियों के घोषित उम्मीदवारों द्वारा अपनी-अपनी जीत के लिए जोरदार प्रचार-प्रसार किया गया. अब मतदान के लिए महज एक दिन ही शेष रह गया है. 17 नवंबर को सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए एक फेज में ही मतदान होगा.
विधानसभा चुनाव प्रोग्राम
निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता की घोषणा की थी. चुनावी कार्यक्रम अनुसार 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई. नामांकन जमा करने की तारीख 30 अक्टूबर रखी गई थी, जबकि 31 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच हुई और 2 नवंबर तक नाम वापसी हो सके. अब आज से चुनावी शोरगुल थम जाएगा, जबकि 17 नवंबर को पूरे प्रदेश में एक साथ वोटिंग होगी, जिसके परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.
5 करोड़ मतदाता करेंगे मतों का उपयोग
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 हैं. जबकि महिला मतदाता 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945, थर्ड जेंडर 1,373, जबकि 75 हजार 304 पोस्टल बैलेट हैं. इस चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता जिनकी 18-19 साल है उनकी संख्या 22 लाख 36 हजार 564 हैं. 20 से 39 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 86 लाख 80 हजार 288 हैं.