Mahakaleshwar Temple Corridor:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple Corridor) में बन रहे भव्य कॉरिडोर के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र (Narendra Modi) मोदी 11 अक्टूबर को इस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी कॉरिडोर जनता को सौंपने के लिए 24 दिन में दूसरी बार यहां का दौरा करने जा रहे हैं. चलिए बताते हैं आपको इस कॉरिडोर से जुड़ी कुछ और बातें....


920 मीटर लंबा कॉरिडोर होगा तैयार
महाकालेश्वर मंदिर में बन रहा ये कॉरिडोर देश का सबसे लंबा कॉरिडोर माना जा रहा है. क्योंकि वाराणसी के काशी विश्वनाश मंदिर का कॉरिडोर 300 मीटर का है जबकि ये कॉरिडोर 920 मीटर का है. खास बात ये भी है कि नायाब कलाकृतियों और मूर्तियों से सजे इस कॉरिडोर को घूमने में आपको 5 से 6 घंटे का वक्त लगेगा.


दो फेज में बनेगा भव्य कॉरिडोर
दो फेज में बन रहे इस कॉरिडोर का पहला फेज करीब 316 करोड़ रुपए में तैयार हुआ है. लेकिन अभी इसमें 434 करोड़ के कार्य औऱ भी किए जाएंगे. इसके अलावा यहां मंदिर परिसर जो पहले 2.82 हेक्टेयर का था वो अब 20.82 हेक्टेयर का हो जाएगा. वहीं कॉरिडोर की पूरी लागत करीब 752 करोड़ रुपए है. जिसमें से 422 प्रदेश सरकार और 21 करोड़ समिति और बाकी बचे रुपए केंद्र सरकार द्वारा दिए जाएंगे.


Mahakal Temple: महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोल कर किया दान, बीते एक साल में चढ़ाए 81 करोड़ रुपये


कॉरिडोर में लगे 108 स्तंभ
बता दें कि इस धार्मिक कॉरिडोर में 108 स्तंभ है. जो सुंदर लाइटिंग के साथ-साथ अत्याधुनिक कैमरों से भी लैस है. इसके अलावा इसमें 800 मीटर की म्यूरल वॉल भी तैयार की गई है. दो भागों में बने इस कॉरिडोर के एक भाग में 3-3 मीटर के दो रोड पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनाए गए है और 6 मीटर का रोड ई-कार्ड के लिए बना है. वहीं बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग के लिए यहां पर निशुल्क ई-कार्ड चलाई जाएंगी. परिसर को हरा-भरा करने के लिए यहां पर 1 लाख से अधिक पेड़ लगे है.


श्रद्धालुओं के लिए तैयार हो रहा फैसिलिटी सेंटर  
इसके अलावा यहां पर 23.90 करोड़ की लागत से एक फैसिलिटी सेंटर भी तैयार किया जा रहा है. जहां पर बन रहे दो हॉल में चार हजार श्रद्धालु एक साथ ठहर सकेंगे. साथ ही इसमें 1500 क्षमता वाला लगेज और क्लॉक रूम और 6000 क्षमता का मोबाइल लॉकर भी होगा.


Bhind News: भिंड में कांग्रेस नेता ने डॉक्टर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, पिता पर भी कार्रवाई की मांग की