Asad Ahmad Encounter: अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव का एक और बयान, कहा- 'माफिया की लिस्ट बने तो गोरखपुर...'
Atiq Ahmad Son Encounter: अखिलेश यादव ने ED और CBI रेड मामले में विपक्षी दलों पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि ED और सीबीआई का दुरुपयोग करने वाली कांग्रेस भी खत्म हुई. ऐसा ही हश्र BJP का भी होगा.
Akhilesh Yadav on Asad Ahmad Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद सियासी भूचाल मच गया है. विपक्ष लगातार इस एनकाउंटर पर आपत्ति जता रहा है और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमले कर रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंदौर पहुंचे और योगी सरकार पर जुबानी हमला किया.
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया था कि असद अहमद के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव को बुरा लगना लाजमी है. साथ ही इशारों में ये भी कहा था कि माफिया के सिर पर सपा का हाथ है. अब इसपर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी माफिया के साथ नहीं है. वहीं, सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर में नंबर वन प्रदेश हैं बन गया है.
'राहुल गांधी और कांग्रेस को तय करना होगा अपना रोल'
इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि माफिया की लिस्ट बनाई जाए तो बताइए गोरखपुर से किसका नाम सबसे ऊपर होगा? सबको पता है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को अपनी भूमिकाएं तय करनी होंगी. बीजेपी से लड़ने के लिए कांग्रेस को क्षेत्रीय मजबूत दल के साथ खड़ा होना पड़ेगा. जिस तरह कोशिशें की जा रही हैं, तीसरे मोर्चे का गठबंधन जरूर होगा.
'BJP का होगा कांग्रेस जैसा हश्र'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईडी और सीबीआई रेड मामले में विपक्षी दलों पर जुबानी हमला कसते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई का दुरुपयोग कांग्रेस भी करती थी, लेकिन अब कांग्रेस खत्म हुई. ऐसा ही हश्र बीजेपी का भी होगा.
वहीं, अखिलेश यादव ने असद अहम और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर उनके परिवार को पीड़ित बताया और नसीहत दी कि कोर्ट जाएं. साथ ही, उन्होंने पिछले दो एनकाउंटर्स का हवाला देते हुए कहा कि विकास से कुछ नहीं होता, एनकाउंटर से सरकार बनती है. वहीं, अखिलेश यादव ने विकास दुबे एनकाउंटर पर फिर सवाल खड़े किए और कहा कि अमेरिका से मदद मांग लो गाड़ी कैसे पलटी पता चल जाएगा.