Ujjain : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के नाम पर दिल्ली के शिव भक्तों के साथ ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भस्म आरती की फर्जी अनुमति बनाकर आरोपियों ने हजारों रुपये की ठगी कर ली गई. इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दोनों आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं.


4500 रुपये लेकर थमा दिया फर्जी अनुमति पत्र


महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले नितिन भारद्वाज, मोहित अरोड़ा और दीक्षांत गौरा भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आए थे. उन्होंने भस्म आरती में दर्शन की इच्छा जाहिर की लेकिन ऑनलाइन बुकिंग फुल होने की वजह से उन्हें अनुमति नहीं मिल पाई. इसके बाद उन्होंने पवन कुमार और मृत्युंजय नाम के दो लोगों से संपर्क किया. दोनों ने अनुमति कराने के नाम पर प्रति व्यक्ति1500 रुपये की डिमांड की. शिव भक्तों ने 4500 रुपये देकर भस्म आरती की अनुमति मांगी. दोनों आरोपियों ने फर्जी अनुमति देते हुए जालसाजी की. जब तीनों शिव भक्त भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे तो उनकी अनुमति को फर्जी बताकर उन्हें रोक दिया गया. इसके बाद उन्होंने महाकाल मंदिर समिति से पूरे मामले की शिकायत की. महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारी प्रेम नारायण की शिकायत पर महाकाल थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.


भगवान महाकाल की भस्म आरती पूरी तरह निशुल्क


महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक, महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती पूरी तरह निशुल्क है. जो भक्त वीआईपी कोटे से भस्म आरती में शामिल होना चाहते हैं उन्हें प्रोटोकाल के जरिए 200 रुपये की रसीद कटवानी होती है. इसके अलावा आम श्रद्धालुओं के लिए भस्म आरती पूरी तरह निशुल्क है. महाकालेश्वर मंदिर की छवि पर बुरा असर ना पड़े, इसके लिए महाकाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.


भस्म आरती के नाम पर होती है ठगी 


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती को विश्व भर के शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र माना जाता है. विश्व भर के शिव भक्त भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचते हैं, लेकिन भस्म आरती में निर्धारित श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाता है. इसके अलावा महाकाल की भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग हमेशा फुल रहती है. इसी का लाभ उठाकर जालसाज ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. पूर्व में भी भस्म आरती के नाम पर ठगी के मामले सामने आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें :-Amarnath Yatra 2023: मध्य प्रदेश वासी अमरनाथ यात्रा के लिए ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस