Mahakal Corridor Inauguration: उज्जैन में 11 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण होना है. कार्यक्रम को लेकर जबलपुर के शिव भक्तों में जबरदस्त उत्साह है. शिव भक्तों का एक जत्था उज्जैन के लिए आज रात रवाना हो रहा है. उज्जैन जाने वाले शिव भक्तों का कचनार सिटी शिव मंदिर में स्वागत किया गया. सभी भक्तों ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए. कचनार शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने महाकाल शिवलिंग की प्रतिकृति की शोभायात्रा भी निकाली. धार्मिक यात्रा का संयोजन बीजेपी के व्यापारी प्रकोष्ठ ने किया है. लोकार्पण कार्यक्रम में उज्जैन रवाना होने से पहले शिव भक्त नर्मदा जल लेकर कचनार सिटी पहुंचे और पूजन के बाद जमकर आतिशबाजी की.


जबलपुर से उज्जैन जाएगा शिव भक्तों का जत्था


उन्होंने ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली. शिव भक्तों का कहना है कि महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण होना स्वर्ग का धरती पर उतरने के बराबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए महाकाल कॉरिडोर का निर्माण करवाया है. निश्चित तौर पर महाकाल कॉरिडोर दुनिया भर में हिंदुओं के लिए आस्था का केंद्र बन जाएगा. इसलिए जबलपुर से भी शिव भक्त उज्जैन जाकर गरिमामय कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.


आज रात जबलपुर से उज्जैन के लिए खुलेगी ट्रेन


यात्रा संयोजक सचिन गुप्ता के मुताबिक सोमवार की रात जबलपुर से ट्रेन 35 शिव भक्त यात्रियों को लेकर उज्जैन के लिए रवाना होगी. यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ की तरफ से की गई थी. व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल और जिला संयोजक मनीष जैन ने कचनार शिव मंदिर में फूल-माला के साथ यात्रियों का स्वागत किया.


MP News: नशे के खिलाफ एमपी पुलिस के एक्शन की सीएम शिवराज ने की तारीफ, अब तक सैंकड़ों आरोपियों पर नकेल


महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे पीएम 


बता दें कि 350 करोड़ की लागत से तैयार हुए महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. महाकाल मंदिर में नरेंद्र मोदी 40 मिनट रुकेंगे. बाबा महाकाल की पूजा करने के बाद पीएम नंदी मंडप में ध्यान लगाएंगे और नवर्निमित परिसर में जाएंगे. रक्षा सूत्र से बने 15 फीट ऊंचे शिवलिंग का पूजन कर महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. देशभर में साधु संतों के साथ आम भक्त भी ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने उज्जैन पहुंच रहे हैं. 


Ujjain News: मोरारजी से येदयुरप्पा तक, जिसने महाकाल की नगरी उज्जैन में गुजारी रात, उसकी गई कुर्सी, जानें पूरी कहानी