Digvijaya Singh on Mahakal Lok: उज्जैन के महाकाल लोक में गुरुवार को नंदी गेट का कलश गिर जाने की घटना ने कांग्रेस के आरोपों को और हवा दे दी है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने एक कदम आगे जाकर महाकाल लोक का निर्माण करने वाले ठेकेदार को गिरफ्तार करने की मांग की है. उज्जैन में आंधी तूफान के कारण महाकाल लोक की 6 मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इसके बाद से ही कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है. गुरुवार को जब मीडियाकर्मी महाकाल लोक का कवरेज कर रहे थे, उस समय एक कलश भी गिर गया.
इस घटना में मीडियाकर्मी बाल-बाल बच गए. प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुशवाह ने बताया कि नंदी गेट पर उल्टा कलश लगाया गया था जो कि अचानक नीचे गिर गया. इसका वजन लगभग 3 किलो था. अगर यह किसी के ऊपर गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस पूरे मामले को एक बार फिर कांग्रेस ने उठाया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महाकाल लोक का निर्माण करने वाले ठेकेदार मुकेश भाई पुरुषोत्तम भाई बाबरिया को गिरफ्तार करने की मांग उठा दी है. दिग्विजय सिंह ने महाकाल लोक में 80% भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है.
'सुबह उठते ही आरोप लगा देते हैं दिग्विजय सिंह'
शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सुबह उठते ही आरोप लगाना शुरू कर देते हैं. उनके आरोपों को जनता गंभीरता से नहीं लेती है. महाकाल लोक का विकास बीजेपी की सरकार ने किया है. इसमें भ्रष्टाचार की कोई आशंका नहीं है. महाकाल लोक में आंधी के कारण क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियां फिर से बन रही है.
नेपाल के प्रधानमंत्री आने से पहले घटना
नेपाल के प्रधानमंत्री शुक्रवार को उज्जैन आ रहे हैं. इसके पहले गुरुवार को इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए. इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर निर्गम तक सारी व्यवस्थाओं का जायजा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने लिया. इस दौरान सभी सुरक्षा इंतजामों को परखा गया.
यह भी पढ़ें: Mahakal Lok: नेपाल पीएम पुष्प कमल दहल के आगमन से पहले सजा उज्जैन, सुरक्षा में लगाए गए 1000 जवान