MAHAKAL LOK NEWS: महाकाल लोक के द्वार को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व नहीं खोला जाएगा. पीएम मोदी का काफिला जब इस मार्ग से गुजरेगा तभी द्वार को खोला जाएगा. मुख्य द्वार और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर दिए गए हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन आ रहे हैं . इसी बात को ध्यान में रखते हुए व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गई है. 


सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे. महाकाल लोग के उद्घाटन के बाद वे साधु-सतों से मुलाकात भी करेंगे. महाकाल लोक के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है अब इसके द्वार को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के आगमन पर ही खोला जाएगा. पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए महाकाल लोक के द्वार के आसपास आकर्षक रंगोली बनाई गई है. इसके अलावा दीवारों पर भगवान शिव से जुड़े चित्र भी बनाए गए है. 15 दिनों से कलाकारों द्वारा सतत मेहनत के बाद यहां आकर्षक पेंटिंग तैयार की गई है. 


Mahakal Lok Inauguration Live: महाकाल लोक का उद्घाटन आज, 856 करोड़ रुपये की लागत से बना 900 मीटर लंबा कॉरिडोर


शहर के विभिन्न इलाकों में भी बनाई गई है रंगोली
महाकालेश्वर मंदिर परिसर और महाकाल लोक परिसर के अलावा पूरे मार्ग में कई स्थानों पर रंगोली सजाई गई है. नगर निगम सभापति कलावती यादव ने बताया कि 50 से ज्यादा स्थानों पर आकर्षक रंगोली बनाई गई है. इस पर प्रधानमंत्री के स्वागत वंदन के स्लोगन भी लिखे हुए हैं.


शहर में कई स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन को लेकर पोस्टर भी लगाए गए हैं. पीएम के आगमन को लेकर उज्जैन में कई समितियां बनाई गई थी. इनमें स्वागत समिति और सांस्कृतिक कार्यों को लेकर भी अलग से समिति बनाई गई थी जिसके माध्यम से यह साज सज्जा की गई है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वे 5:30 बजे के आसपास महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे. महाकालेश्वर मंदिर में शाम 5 बजे के पूर्व तक ही जलाभिषेक होता है. इसके बाद जल, दूध दही, घी, शहद आदि से अभिषेक बंद हो जाता है.


Mahakal Temple: महाकाल मंदिर के वो रहस्य जिन्हें जानकार आप भी कहेंगे... 'जय महाकल'