Mahakaleshwar Temple Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में आम श्रद्धालुओं के लिए आज दूर से दर्शन की व्यवस्था की गई है.  भक्त और भगवान के बीच दूरी बढ़ने के बावजूद भक्तों में उत्साह देखते नहीं बन रहा है. श्रद्धालुओं ने भगवान के अद्भुत दर्शन व्यवस्था को लेकर धन्यवाद दिया और किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन 25,000 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. यहां पर सुबह 4 बजे भस्मा आरती से श्रद्धालुओं के दर्शन की शुरुआत हो जाती है, जिसके बाद यह क्रम लगातार शयन काल आरती तक चलता रहता है. 


मंदिर की दर्शन व्यवस्था में फेरबदल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए मंगलवार को मंदिर की दर्शन व्यवस्था में फेरबदल देखने को मिला. मंदिर के नंदीहाल, नंदी मंडपम में से आज आम श्रद्धालुओं के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. आम दिनों में नंदी मंडपम से श्रद्धालुओं के दर्शन होते हैं. मंगलवार को श्रद्धालुओं के दर्शन कार्तिक मंडपम से करवाए जा रहे हैं. इस संबंध में जब एबीपी न्यूज़ की टीम ने श्रद्धालुओं से बातचीत की तो उनके उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली. श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान महाकाल के बहुत ही अद्भुत दर्शन हो रहे हैं. आज विशेष जलाभिषेक भी सतत चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करने वाले हैं. इसे लेकर वे काफी उत्साहित है.


Mahakal Lok: PM मोदी आज करेंगे राजाधिराज भगवान महाकाल का श्रृंगार, जानिए-कैसे होगी पूजा


जय श्री महाकाल से गूंज रहा है परिसर
श्रद्धालु अमित भार्गव ने बताया कि, महाकालेश्वर मंदिर के भीतर और बाहर अद्भुत साज सज्जा की गई है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो महादेव का महापर्व आज ही हो. श्रद्धालु संगीता सिंह ने बताया कि, महाकालेश्वर मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं. श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा मिल रही है, किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि आज दर्शन व्यवस्था चालू है, यही श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. 


PM के आगमन पर बंद रहेगी दर्शन व्यवस्था
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए गर्भ ग्रह में पहुंचेंगे, उस समय कुछ समय के लिए दर्शन व्यवस्था को रोक दिया जाएगा. सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए दर्शन व्यवस्था रोकी जाएगी. इसके बाद यह दर्शन व्यवस्था उस समय से शुरू हो जाएगी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकालेश्वर मंदिर से निकलकर महाकाल लोक की ओर आगे बढ़ेंगे. 


MP Rain: एमपी में 100 दिनों बाद भी मानसून ने जमा रखा है डेरा, बारिश से लोग बेहाल, फिर खुला भदभदा डैम का गेट