Mahakal Lok News: 'महाकाल लोक' में 10 जुलाई से निकाली जाएगी भगवान महाकाल की सवारी, श्रद्धालुओं की संख्या में 10 गुना वृद्धि
Mahakal Lok Ujjain: महाकाल लोक मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में 10 गुना की बढ़ोतरी हुई है. इसीलिए मंदिर प्रबंध समिति ने 10 सवारियां निकालने का फैसला किया है. जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी.
Mahakal Lok Ujjain: महाकाल लोक (Mahakal Lok) निर्माण होने के बाद सावन माह में भगवान महाकाल (Lord Mahakal) की पहली सवारी 10 जुलाई को निकलेगी, इसके अलावा नाग पंचमी का पर्व भी सोमवार (26 मई) को आ रहा है. जिसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार दूसरे चरण का विस्तारीकरण कार्य चलने की वजह से श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसे लेकर व्यापक पैमाने पर रणनीति बनाई गई है.
गौरतलब है कि 4 जुलाई से सावन माह प्रारंभ हो रहा है, जो कि 11 सितंबर तक रहेगा. इस बीच भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी. प्रत्येक सोमवार को निकलने वाली सवारी को लेकर इस बार बड़ी तैयारियां की जा रही है. महाकाल लोक निर्माण के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 10 गुना की बढ़ोतरी हुई है. इसी वजह से सवारी में भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावनाएं जताई जा रही है.
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया गया कि इस बार अधिक मास होने के कारण भगवान महाकालेश्वर की 10 सवारियां निकाली जायेंगी. आगामी 10 जुलाई को श्रावण मास की प्रथम सवारी निकाली जायेगी. आगामी 21 अगस्त सोमवार को नागपंचमी पर्व भी रहेगा और सवारी भी निकाली जायेगी और 11 सितम्बर को शाही सवारी निकाली जायेगी.
भस्मा आरती का बदल जाएगा समय
श्रावण- भादौ मास में भगवान महाकालेश्वर की भस्मार्ती 4 जुलाई 2023 से 11 सितम्बर 2023 तक होगी. जबकि पट खुलने का समय सुबह 3 बजे होगा और प्रत्येक सोमवार प्रात: 2.30 बजे होगा. भस्मार्ती के दौरान कार्तिकेय मण्डपम् की अंतिम 3 पंक्तियों से श्रद्धालुओं के लिये चलित भस्मार्ती दर्शन व्यवस्था की जायेगी ताकि अधिक से अधिक लोग दर्शन कर सकें.
नाग पंचमी पर रहेगी व्यापक व्यवस्था
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि नागपंचमी पर्व पर मंदिर में ही कंट्रोलरूम बनाया जायेगा. श्रद्धालुओं के लिए टेंट व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और बैरिकेटिंग व्यवस्था किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए है. कलेक्टर ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद की जायेगी. पूरे महाकाल लोक में 8 से 10 बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें