Mahakal Sawari: सावन की आखिरी सवारी में उमा महेश के रूप में आशीर्वाद देंगे महाकाल, श्रद्धालुओं की रहेगी भीड़
Ujjain News: सावन की महाकाल की आखिरी सवारी सोमवार को शाम 4 बजे निकलेगी और इस दौरान नगर भ्रमण पर निकल महाकाल उमा महेश के रूप में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे.
Ujjain Mahakal Sawan Sawari: महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भादों माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार को शाम 4 बजे सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी. इस दौरान भगवान महाकाल उमा महेश के रूप में दर्शन देंगे जबकि पालकी में चंद्रमौलेश्वर सवार रहेंगे. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि भगवान महाकाल बैलगाड़ी पर नंदी पर विराजमान होकर उमा-महेश स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे.
पालकी में भगवान महाकाल चन्द्रमोलीश्वर स्वरूप में विराजित रहेंगे और हाथी पर मनमहेश, गरूड रथ पर शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर उमा महेश के मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे. भगवान महाकाल की सोमवार को सवारी निकलने के पूर्व महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन होने के पश्चात अपनी प्रजा के हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे.
मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी देंगे उसके पश्चात परंपरागत मार्ग से होते हुए सवारी क्षिप्रातट रामघाट पहुचेगी. जहॉ पर भगवान महाकाल का क्षिप्रा के जल से अभिषेक और पूजा-अर्चन की जावेगी. पूजन-अर्चन के बाद सवारी निर्धारति मार्गों से होते हुए पुनः महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी.
दो लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि भगवान महाकालेश्वर की सवारी में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है इसके अलावा सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से रविवार से ही भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. सोमवार को भी बड़ी संख्या में देशभर के श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक सवारी के मद्देनजर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा इंतजामों में 1200 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं.