Mahakal Temple: भस्म आरती के नकली अनुमति-पत्र बनाने पर कलेक्टर ने ठोका 5 लाख रुपये का जुर्माना, पहली बार कार्रवाई
Mahakal Bhasma Aarti : उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के फर्जी अनुमति-पत्र बनाने के मामले में 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. डीएम ने मंदिर में काम करने वाली कंपनी पर 5 लाख रुपये जुर्माना लगाया है.
Ujjain : विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती का फर्जी अनुमति पत्र बनाने के मामले में उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निजी कंपनी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना ठोका है. इसके अलावा फर्जी अनुमति बनाने के मामले में उन कर्मचारियों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं, जिनके नाम सामने आ चुके हैं.
भस्म आरती के फर्जी अनुमति पत्र देकर दिल्ली के श्रद्धालुओं से ठगे थे 4500 रुपये
उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हुई है. इसी का लाभ उठाकर जालसाज श्रद्धालुओं के साथ ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला 2 दिन पहले सामने आया था. दिल्ली से आए श्रद्धालु मोहित, दिशांत और नीतीश को भस्म आरती की फर्जी अनुमति देकर उनसे 4500 रुपये ऐंठ लिए गए थे. इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए विपिन, पवन कुमार सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है. दूसरी तरफ उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने महाकालेश्वर मंदिर में काम करने वाली के कंपनी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना ठोका है. महाकाल मंदिर में लापरवाही और फर्जीवाड़ा करने के मामले में कर्मचारी का नाम आने पर पहली बार कंपनी के खिलाफ इतने बड़े जुर्माने की कार्रवाई की गई है.
पहले भी पकड़ा चुका है लाखों का भ्रष्टाचार
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने पहले भी लाखों रुपये का भ्रष्टाचार पकड़ा है. इसके बाद मंदिर की कुछ व्यवस्थाओं में प्रबंध समिति के माध्यम से बदलाव भी किया गया. महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था को कुछ लोगों ने कमाई का जरिया बना रखा था. यह गिरोह महाकाल मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक सक्रिय रहता था. ऐसे गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस केस दर्ज कराए जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज होने के बाद भी जालसाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
महाकालेश्वर मंदिर में सबकुछ ऑनलाइन
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से दलालों के चक्कर में आने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर की पूरी व्यवस्था ऑनलाइन है. शीघ्र दर्शन व्यवस्था से लेकर गर्भ ग्रह की दर्शन व्यवस्था भी ऑनलाइन है. ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए श्रद्धालु अपना टिकट निर्धारित काउंटर से ले सकते हैं. महाकाल मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक श्रद्धालुओं को दलाल ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करा सकते जो श्रद्धालु स्वयं मंदिर समिति के माध्यम से हासिल नहीं कर सकते हैं.