Mahakal Temple Fire: महाकालेश्वर मंदिर हादसे पर PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख, CM मोहन ने दिए ये आदेश
Mahakal Temple Fire News: पीएम नरेंद्र मोदी पर एक्स पर पोस्ट किया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Mahakal Temple Fire Accident: मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली के रंग में उस समय भंग पड़ गई, जब भस्म आरती के दौरान अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना में तीन पुजारी सहित 14 लोग घायल हुए. इनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर के लिए रेफर किया गया है. इसके अलावा पूरे घटनाक्रम में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे को लेकर महाकाली मंदिर समिति ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. पीएम मोदी पर एक्स पर पोस्ट किया, " उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है."
अमित शाह ने की सीएम से बात
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से फोन पर की बात की है. महाकाल मंदिर की आगजनी की घटना के संबंध में उन्होंने जानकारी ली. अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से घटना की जानकारी ली है. मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
दूसरी तरफ साथ ही सीएम ने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर इंदौर-उज्जैन के लिए रवाना हो गए. सीएम मोहन यादव ने कहा है, "भगवान की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं हुई. एक तरह से यह एक खतरे की घंटी है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. मैंने मुलाकात की है. उज्जैन और इंदौर दोनों जगह घायल हैं. मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं. घायलों का उचित इलाज किया जाएगा और हमने प्रशासन से कहा है कि उन सभी को कम से कम 1-1 लाख रुपये देकर मदद की जाए. हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि ऐसी घटनाएं न हों."
#WATCH | Ujjain Mahakal Temple fire | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, " ...By God's grace, a big tragedy did not occur. In a way, it is an alarming call, we will try to ensure such incidents don't happen in the future. I have met the injured in both Ujjain and Indore. I have… pic.twitter.com/Hqm5ABIdut
— ANI (@ANI) March 25, 2024
वहीं महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जब भस्म आरती हो रही थी, उस समय रंग गुलाल उड़ाते समय कपूर आरती के दौरान आग लग गई. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आगजनी की घटना में 14 लोग घायल हुए हैं. इनमें महाकालेश्वर मंदिर के तीन पुजारी और अन्य कर्मचारियों सहित सेवक शामिल हैं.
घटना की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को मिली, वैसे ही उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित आला अधिकारी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है.
उज्जैन की होली विश्व भर में मशहूर
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दरबार में होली का पर्व सबसे पहले मनाया जाता है. इसी कड़ी में रविवार शाम से ही होली शुरू हो गई थी. जब भस्म आरती के दौरान अचानक गुलाल उड़ाते समय गर्भगृह के ऊपरी हिस्से में कपूर आरती से आग लग गई, जिसकी वजह से प्लास्टिक के कुछ अंश नीचे गिर गए, जिससे पंडित और पुजारी जख्मी हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पताल ले जाया गया. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह के इतिहास में यह पहली घटना है.
ये भी पढ़ें- MP Politics: दिग्विजय सिंह के 'कायर' वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार, बोले- 'वे मेरे बुजुर्ग...'