Mahakal Temple News: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक की जिम्मेदारी अब अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अनुकूल जैन के पास पहुंच गई है. नए साल में महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आती है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है.


उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ को सरकार ने हटा दिया है. अब एडीएम अनुकूल जैन को महाकालेश्वर मंदिर समिति का प्रशंसक बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर में अध्यक्ष जिम्मेदारी कलेक्टर खुद उठते हैं. मंदिर में पिछले कुछ दिनों में रुपए लेकर दर्शन करने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन गणेश कुमार धाकड़ के खिलाफ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रतिवेदन सरकार को भेजा था, जिसके चलते सरकार ने धाकड़ को हटा दिया है. अब नए वर्ष के समाप्ती और शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है. 


अवैध वसूली करने वाले रिमांड पर
महाकालेश्वर मंदिर में अवैध वसूली करने वाले राजकुमार, अभिषेक भार्गव, रितेश शर्मा, राजेंद्र सिसोदिया को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है. महाकाल थाना पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें दो लोग निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी है.


यह भी पढ़ें: Ujjain: जब शिकायत लेकर मनमोहन सिंह के पास पहुंचे तत्कालीन सांसद तो क्या था उनका रिएक्शन? पढ़ें दिलचस्प किस्सा