Mahakal Temple Pujari Death: सिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित की चलते फिरते मौत हो गई. कुछ ही सेकंड में पुरोहित ने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों इस साइलेंट अटैक बताते हुए कहा है कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रतिमाह सरकारी अस्पताल में जाकर ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करना चाहिए, तभी जाकर हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों से मौत को रोका जा सकता है.
महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित और पुरोहित संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा घर से मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी महाकालेश्वर थाने के समीप उनके अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया. वह चलते फिरते ही एक ओटलो पर जाकर बैठ गए. इसके बाद कुछ ही सेकंड में ओटलो से नीचे गिर गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर बैठाया और फिर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर रौनक एलची के मुताबिक ऐसे मामलों में साइलेंट अटैक की ज्यादा संभावना रहती है. वैसे तो अटैक के मामले अधिकांशत: ठंड में अधिक आते हैं, मगर गर्मी के मौसम में भी अटैक की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते सामने आते हैं अटैक के मामले
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को वर्तमान समय में सचेत रहने की जरूरत है. सभी ऐसे लोग जिनकी उम्र 30 साल से अधिक है वे सतत रूप से प्रतिमाह सरकारी अस्पताल में जाकर निशुल्क ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच कराते रहे. चिकित्सा के मुताबिक शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते ही हार्ट अटैक के मामले सामने आते हैं.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित अशोक शर्मा का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वे पैदल मंदिर की ओर जा रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर के समय अचानक उन्हें कुछ आभास होता है और वे सड़क किनारे उठा ले पर बैठ जाते हैं. इसके बाद जैसे ही वे नीचे गिरते हैं, वैसे ही आसपास मौजूद लोग उन्हें उठाकर अस्पताल भिजवाते हैं. इस सीसीटीवी फुटेज में पुरोहित अशोक शर्मा कहीं से कहीं तक बीमार दिखाई नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Heatwave Alert: मध्य प्रदेश में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, 40 के पार पहुंचा पारा, जानें IMD अपडेट