Mahakal Temple Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर में अवैध वसूली के मामले में 6 और नाम आए सामने, उज्जैन पुलिस का बड़ा खुलासा
Mahakal Temple Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली कर पूजा, दर्शन और भस्म आरती सहित अन्य धार्मिक आयोजन में सुविधा मुहैया करने का आरोप है.
Mahakal Temple News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली करने के मामले में दो कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद अब छह और लोगों के नाम सामने आ गए हैं. इनमें चार महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारी और दो निजी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
सभी पर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से पूजा, दर्शन और भस्म आरती सहित अन्य धार्मिक आयोजन में सुविधा मुहैया करने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप है.
कौन हैं ये आरोपी?
महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद अब कई और नाम सामने आए. इनमें अभिषेक भार्गव, राजेंद्र सिसोदिया, राजकुमार, रत्नेश शर्मा शामिल हैं. यह सभी महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारी हैं.
आरोपियों में क्रिस्टल नाम की सुरक्षा एजेंसी से जुड़े दो अधिकारी जितेंद्र परमार और ओम प्रकाश मालवीय हैं. महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि सभी आरोपी फरार है. उनकी तलाश की जा रही है.
महाकाल मंदिर को लगाया चूना
पुलिस के मुताबिक, महाकालेश्वर मंदिर समिति को शीघ्र दर्शन सुविधा और अन्य कई मदों से करोड़ों रुपये की राशि प्राप्त होना थी, लेकिन आरोपियों ने मंदिर समिति को चूना लगाते हुए आर्थिक क्षति पहुंचाई.
आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए कि यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो उनपर ईनाम भी रखा जा सकता है.
दो आरोपियों का रिमांड खत्म
महाकाल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी विनोद और राकेश का रिमांड खत्म हो गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि महाकालेश्वर मंदिर समिति को पिछले साल की तुलना में एक महीने में 3 करोड़ 80 लाख रुपए की आमदनी कम हुई है, यह गंभीर विषय है.
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में महिला ने की पुलिसकर्मी से बदतमीजी, गार्ड ने घसीट कर किया बाहर