Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के नाम पर फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक फोटो डालने के मामले में उज्जैन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. महाकालेश्वर मंदिर समिति ने भी आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस को अकाउंट बंद करने की शिकायत की है. पुलिस ने अकाउंट बंद करने को लेकर भी प्रक्रिया शुरू कर दी है. 


महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि सोमवार (29 जनवरी) को फेसबुक अकाउंट पर महाकालेश्वर मंदिर के नाम पर फर्जी पेज बनाकर किसी और सामाजिक तत्व ने आपत्तिजनक फोटो डाल दिए. इसके बाद शिव भक्तों की ओर से लगातार शिकायत मिलने लगी. 


अकाउंट बंद करने के प्रयास कर दी है शुरू 
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि इस मामले में उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत राठौर से शिकायत कर दी गई है. पुलिस ने फर्जी अकाउंट बंद करने के प्रयास शुरू कर दी है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी भी कर ली है. 


नया अकाउंट बनाकर डाले फोटो
प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर की ओर से सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिर का अधिकृत अकाउंट बनाया गया है. इस अकाउंट अधिकृत अकाउंट को हैक नहीं किया गया है बल्कि नया अकाउंट बनाकर उस पर आपत्तिजनक फोटो डाले गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा संचालित किए जाने वाले सभी सोशल मीडिया अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित है.


फेसबुक को किया गया मेल
सूचना के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 58/24 धारा-188 आईपीसी और 67 आईटी एक्ट का  मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है. मामले की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने और फर्जी फेसबुक पेज को डिलीट करने हेतु नोडल ऑफिसर फेसबुक को मेल किया गया है.  नोडल ऑफिसर फेसबुक से जानकारी प्राप्त होने पर उज्जैन पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: MP News: पत्नी की हत्या की... फिर वॉशिंग मशीन में धोए खून से सने कपड़े... शाहपुरा SDM की मौत का 24 घंटे में खुलासा