Mahakal Bhasma Aarti: भगवान शिव की भक्ति का पर्व सावन चल रहा है और सावन के सोमवार शिव भक्तों में उत्साह देखते नहीं बनता है. भगवान महाकाल के दरबार में सावन के पहले सोमवार भव्य भस्म आरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. सावन के पहले सोमवार रात कहीं करीब 2:30 बजे भगवान महाकाल के दरबार के कपाट खोले गए. इसके बाद भगवान महाकाल को जल, दूध, दही, शहद, शक्कर, फलों के रस से स्नान कराया गया. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ओम शर्मा ने बताया कि भगवान का पंचामृत पूजन होने के बाद उन्हें शृंगारित किया गया. 


भगवान महाकाल को भांग, नाना प्रकार के फूल, वस्त्र, सूखे मेवे, चंदन आदि से सजाया गया. भगवान का श्रृंगार होने के बाद महंत विनीत गिरी महाराज ने को भस्म आरती की. महाकालेश्वर मंदिर में आज दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचेगी. भगवान महाकाल का दिनभर जलाभिषेक चलेगा. सावन के पूरे महीने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में किसी भी श्रद्धालु प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 


श्रद्धालुओं ने कहा- कैलाश पर्वत से दे दिए दर्शन
भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने अहमदाबाद से उज्जैन पहुंची सौम्या पटेल ने बताया कि भस्मारती में शामिल होने का सुखद अवसर उन्हें प्राप्त हुआ. भस्म आरती के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो कैलाश पर्वत से भगवान महाकाल का आशीर्वाद बरसा रहे हो. श्रद्धालु एस.बी सिंह ने बताया कि वे दिल्ली से हर साल सावन के सोमवार भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. आज उन्हें चलित भस्मारती में भगवान महाकाल के दर्शन हुए भगवान की झलक पाकर मन और आत्मा तृप्त हो गई.


महाकाल मंदिर परिसर में 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक सावन के सोमवार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एस एफ के जवान, नगर सैनिक, जिला पुलिस बल और महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारियों को मिलाकर लगभग 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. सुरक्षाकर्मी अलग-अलग शिफ्ट में महाकालेश्वर मंदिर के अलग-अलग क्षेत्र में तैनात रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: Watch: ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग में वीआईपी दर्शन को लेकर एसडीएम के साथ मारपीट, दो लोगों पर केस दर्ज