Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगेंगे और झटके? महाकौशल-मालवा के कई नेता बीजेपी के संपर्क में
MP Lok Sabha Elections 2024: एमपी में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत कई नेताओं ने पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से महज कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक तेज हो गई है. कई दिग्गज नेता आम चुनाव से पहले बेहतर सियास जमीन की तलाश में दल बदल रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कांग्रेस को महाकौशल और मालवा इलाके में अपने लोगों को रोक पाना मुश्किल हो रहा है. पार्टी के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं.
सूत्रों का कहना है कि महाकौशल और मालवा इलाके से कांग्रेस के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस भी इस बात को जान रही है कि आने वाले दिनों उसके कई साथी बीजेपी में जा सकते हैं.
हवा के रुख को भांपते हुए कांग्रेस ने पूर्व में पार्टी से निष्कासित नेताओं के निष्कासन को रद्द कर रही है. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से निकाले गए इंदौर के मोती सिंह पटेल और अशोक सैनी के निष्कासन को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रद्द कर दिया है.
ये नेता बीजेपी में हुए शामिल
राज्य में बीते रोज पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के अलावा एक पूर्व सांसद और तीन पूर्व विधायकों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सुरेश पचौरी का महाकौशल इलाके में अच्छा प्रभाव है, तो वहीं पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी का मालवा क्षेत्र में असर है.
इन दोनों ही नेताओं के समर्थकों की बड़ी संख्या है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले इन नेताओं का पार्टी को छोड़कर जाना एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
बता दें, हाल ही में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से होकर गुजरी है. इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के साथ, कांग्रेस के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और पूर्व विधायक संजय शुक्ला सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
इसके अलावा पिपरिया से पूर्व विधायक अर्जुन पालिया, भोपाल शहर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल शर्मा, पूर्व विधायक विशाल पटेल के अलावा आलोक चंसोरिया दिनेश ढिमोले सहित कई दिग्गज बीजेपी में शामिल हो गए.
पटवारी बोले-'भार उतरा'
मीडिया में छपी खबर के मुताबि, उनके पार्टी छोड़ने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "बीते पांच सालों में कांग्रेस का साथ छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेता भीड़ का हिस्सा बनकर रह गए हैं." उन्होंने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की शुभकामनाएं दीं. जीतू पटवारी ने कहा कि भगवान करे वो भीड़ का हिस्सा न बनें.
पार्टी छोड़ने की वजह का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि हम चार बार चुनाव हार चुके हैं. इस डर की वजह से लोग फैसले लेंगे. सुरेश पचौरी को लेकर उन्होंने कहा, "भगवान इनका भला करे, भार उतरा. नेता चले जाते हैं, लेकिन वोट नहीं जाते हैं."