MP News: महाकुंभ के दौरान चर्चा में आई हर्षा रिछारिया (HHarsha Richhariya) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस बार भाई दूज (Bhai Dooj) पर संभल (Sambhal) जाने का ऐलान किया है. दरअसल, होली (Holi 2025) के बाद भाई दूज का त्योहार आता है. भाई दूज या भैया दूज भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है. बहनें भाई को तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना करती हैं. भैया दूज पर दिन भर भाई-बहनों का एक दूसरे के घर आने जाने का सिलसिला जारी रहता है.
वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया होली पर रंगों में सराबोर नजर आईं. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार रंगों में सराबोर होने का मौका होता है. हर्षा रिछारिया ने बताया कि इस बार भाई दूज पर संभल जाएंगी. संभल पहुंचने के बाद सनातनी भाई-बहनों से मुलाकात का कार्यक्रम तय किया गया है. उन्होंने संभल में सनातनी भाई बहनों को तिलक लगाने की बात कही. बता दें कि होली-जुमा विवाद की वजह से संभल सुर्खियों में है. होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ा.
हर्षा रिछारिया ने किया बड़ा ऐलान
पिछले साल नवंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे पर हिंसा भड़क उठी थी. दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे. होली से ठीक पहले सीओ अनुज चौधरी का बयान सामने आता है. बयान में साल के 52 जुमे का जिक्र होता है. संभल से निकले बयान ने देश में हलचल मचा दी. विपक्ष ने सीओ अनुज चौधरी के साल में एक होली और 52 जुमा वाले बयान की आलोचना की.
संभल में मनाएंगी भाई दूज का पर्व
आलोचना के बीच सीओ अनुज चौधरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन मिला. उन्होंने अनुज चौधरी के बयान को सही ठहराया. अब कड़ी सुरक्षा के बीच होली भी शांतिपूर्वक मनाई गई और जुमे की नमाज भी अदा की गई. ऐसे में हर्षा रिछारिया ने भाई दूज का त्योहार संभल में मनाने का ऐलान किया है. 30 वर्षीय हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ के दौरान साध्वी बनकर सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी पढ़ें- MP में बनेंगे दो नए वन्य जीव अभयारण्य, CM मोहन यादव ने दी मंजूरी, वन्यजीव प्रेमियों को सौगात