Ujjain: मंदाकिनी देवी ने महाकाल लोक निर्माण में लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कहा- 'पैसा लेकर भस्म आरती में शामिल कराते...'
Mahamandleshwar Mandir: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में महिला महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी शामिल हुई हैं. इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बात की.
Mahakaleshwar Mandir News: महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी (Mandakini Devi) ने उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Mandir) में होने वाली भस्म आरती (Bhasma Aarti) में अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि उज्जैन और मध्य प्रदेश को एक नए योगी (Yogi) की तलाश है, जो साधु-संतों का धार्मिक स्थानों पर सम्मान बरकरार रख सकें. मंदाकिनी देवी ने बताया कि वह निरंजनी अखाड़े (Niranjani Akhara) की महामंडलेश्वर हैं. वह अपने कुछ सेविकाओं के साथ भस्म आरती (Bhasm Aarti) में शामिल होना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक से संपर्क किया, जिसके बाद विधिवत शुल्क जमा कर वह भस्म आरती में पहुंचीं लेकिन भस्म आरती में काफी अव्यवस्थाएं थीं, जिसकी वजह से उनका मन दुखी हो गया.
मंदाकिनी देवी ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं को ठीक करना चाहिए. महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी ने यह भी आरोप लगाया कि भस्म आरती में सुरक्षाकर्मी पैसा लेकर श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया करा रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन सुरक्षाकर्मियों का व्यवहार ठीक नहीं है. महामंडलेश्वर ने यह तक कह दिया कि जो श्रद्धालु एक बार महाकालेश्वर मंदिर में आकर अव्यवस्थाओं का शिकार होता है वह दूसरी बार फिर आने का मन नहीं बनाता है. इससे उज्जैन का आर्थिक नुकसान हो रहा है.
महाकाल लोक में भी भारी भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी ने उदाहरण देते हुए कहा कि हरिद्वार में गंगा किनारे भगवान शिव की प्रतिमा है. कई बार आंधी तूफान आने के बावजूद प्रतिमा पर कोई असर नहीं पड़ा किंतु महाकाल लोक की प्रतिमा थोड़ी सी आंधी में क्षतिग्रस्त हो गई. यह अव्यवस्था भी भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रही है. इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संज्ञान लेना चाहिए.
महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर आरोप निराधार- समिति
महाकालेश्वर मंदिर समिति के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भस्म आरती की अव्यवस्थाओं को लेकर लगाए गए आरोप निराधार हैं. भस्म आरती में ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए ही प्रवेश दिया जाता है. इसके अलावा श्रद्धालुओं की जांच होती हैं. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में कैमरे लगे हुए हैं. ऐसी स्थिति में गड़बड़ी करने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में हजारों श्रद्धालु रोज शामिल होते हैं और किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है.