MP News: बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. नवल गिरी महाराज ने कहा कि सरकार हमें इशारा कर दें, हम बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा करेंगे. महामंडलेश्वर महाराज ने कहा कि पूरे विश्व के हिन्दुओं को एक होना जाना चाहिए. महाराज ने कहा कि हम जातियों में बट गए, इसलिए सिमट गए हैं. महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद और नागा परिषद हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार हैं, बस सरकार हमें इशारा कर दें. 


जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने कहा कि भारत में रहना है तो वंदे मातरम और जय श्री राम बोलना पड़ेगा. महाराज ने कहा कि जो जय श्री राम कहेगा, वहीं भारत में रह सकता है. नवल गिरी महाराज ने बांग्लादेश से आने वाले मुसलमानों को घुसपैठिया बताया.


'बीजामंडल हो या ताजमहल, सब मंदिर हैं'
नवल गिरी महाराज ने कहा कि सभी हिंदुओं को यह देखने की जरूरत है कि आज पूरा विपक्ष मौन बैठा हुआ है. महाराज ने कहा कि बीजामंडल हो या फिर ताजमहल सब मंदिर है. महाराज ने ओवैसी को खुला चैलेंज भी दिया कहा कि तुम्हारे लिए केवल नागा ही काफी है. महाराज ने कहा कि भारत में कही भी मस्जिद नहीं थी, केवल थोपे गए हैं. भारत में सिर्फ मंदिर थे और हैं. 


वक्फ बोर्ड कानून संशोधन पर कही यह बात
नवल गिरी महाराज ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर कहा कि संशोधित कानून से पता तो चलेगा कि कितनी संपत्ति पर कब्जा है. महाराज ने कहा कि मोदी जी पर पूरी आशा है कि कानून बनेगा. हिन्दुओं से अपील करे हुए कहा कि अगर वह 4 बच्चे पैदा कर सकते हैं तो हम भी 4 बच्चे ही पैदा करें. महाराज ने सीएम डॉ. मोहन यादव से भी अपील की. उन्होंने कहा कि एमपी में गौर की स्थिति दयनीय है. हाईवे पर गाय बैठी है. सरकार को सोचना चाहिए. सनातनी और हिंदूवादी सरकार है.


ये भी  पढ़ें: भोपालवासी 15 अगस्त पर इन रास्तों से जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी