PM Modi Security Breach: पंजाब में पीएम का काफिला रोके जाने को लेकर बीजेपी और हुई हमलावर, महिला मोर्चा ने किया महामृत्युंजय जाप
प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है. जबलपुर में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने के लिए महामृत्युंजय जाप किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं.
PM's Security Breach in Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को पंजाब में रोके जाने को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस और पंजाब के मुख्यमंत्री को घेर रही है. एक तरफ जहां देशभर में पंजाब सरकार और वहां के मुख्यमंत्री की आलोचना हो रही है वहीं बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है. जबलपुर में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने के लिए महामृत्युंजय जाप किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं.
पंजाब सरकार की लापरवाही-बीजेपी नेता
बीजेपी की प्रदेश महासचिव अश्विनी परांजपे का कहना है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को साजिश के तहत रोका गया. किसानों के अचानक काफिले के मार्ग तक पहुंचने और प्रदर्शन करने की घटना सामान्य नहीं है. यह पंजाब सरकार की लापरवाही है. इसलिए प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए महिला मोर्चा के सदस्यों द्वारा महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है.
सीएम चन्नी के इस्तीफे की मांग
इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर साजिश रचने के भी आरोप लगाए. इसके पहले लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह ने मशाल जुलूस निकालकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से इस्तीफे की मांग की. मशाल जुलूस शहर के मालवीय चौक में निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें:
Indore: पीएम के लिए हुआ महामृत्युंजय जाप, सुरक्षा में चूक पर निकली रैली को लेकर खड़े हुए सवाल