Maharana Pratap Jayanti: सरकारी कर्मचारियों को CM शिवराज की सौगात, महाराणा प्रताप की जयंती पर अब मिलेगी छुट्टी
MP Government Holiday: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को अब महाराणा प्रताप की जयंती पर खास सौगात मिलने वाली है. सरकार ने जयंती पर घोषित वैकल्पिक अवकाश की स्थिति में बदलाव कर दिया है.
Maharana Pratap Jayanti: चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार अधिकारी-कर्मचारियों का खासा ध्यान रख रही है. सरकार ने अब प्रदेश के कर्मचारियों को अवकाश की सौगात दी है. 19 दिसंबर 2022 को जारी अधिसूचना में संशोधन किया गया है. इस संशोधन के अनुसार 22 मई 2023 को महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) पर पहले ऐच्छिक अवकाश (Optional Leave) घोषित था, लेकिन संशोधन करते हुए अब सामान्य अवकाश घोषित कर दिया गया है.
बता दें चुनावी साल में इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अधिकारी-कर्मचारियों को भगवान चित्रगुप्त के प्राकट्य उत्सव, गंगा सप्तमी का अवकाश दे चुकी है, लेकिन अब सरकार ने महाराणा प्रताप जयंती पर भी अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इस संबंध में 5 मई 2023 को सचिव श्रीनिवास शर्मा के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गई है.
मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब 22 मई को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. अधिसूचना में लिखा गया है कि 19 दिसंबर 2022 को जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए सोमवार 22 मई 2023 को महाराणा प्रताप जयंती, पहले घोषित ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर पूरे एमपी में सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है. बता दें मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षकों के लिए 1 मई से 9 जून तक पहले से ही अवकाश घोषित है.
आम जनता की परेशानी बन रहे अवकाश
बता दें कोरोना के संक्रमण काल में मध्य प्रदेश सरकार ने सभी दफ्तरों में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कार्य दिवस घोषित कर रखा है बाकी दो दिन छुट्टी है. ऐसे में सरकारी दफ्तरों में स्टॉफ की कमी होने की वजह से आमजनों को सरकारी कामकाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इधर अब सरकार चुनावी साल होने की वजह से वोटबैंक की राजनीति के चलते आए दिन सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को अवकाश की सौगात देती जा रही है.
सरकार की इस सौगात से सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को तो फायदा हो रहा है, लेकिन सरकार की इन सौगातों का खामियाजा मध्य प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: MP Weather: कोरोना से मिली राहत तो बेमौसम बरसात के चलते इन बीमारियों ने बढ़ाई आफत, जानें- क्या है डॉक्टर की सलाह?