MP News: हत्या के 12 दिन बाद भी नहीं मिला महाराष्ट्र की BJP नेता का शव, 18 अगस्त तक रिमांड पर आरोपी
BJP Leader Murder Case: नेत्री सना की हत्या के बाद पुलिस को साक्ष्य संकलन में काफी मुश्किल हो रही है. पुलिस आरोपी के घर की तलाशी के बाद, हत्या के सीन को रीक्रीएट करने की तैयारी करने में जुटी है.
![MP News: हत्या के 12 दिन बाद भी नहीं मिला महाराष्ट्र की BJP नेता का शव, 18 अगस्त तक रिमांड पर आरोपी Maharashtra BJP leader body not found NDRF after 12 days of murder Hiran River ann MP News: हत्या के 12 दिन बाद भी नहीं मिला महाराष्ट्र की BJP नेता का शव, 18 अगस्त तक रिमांड पर आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/f7cdf29f77fb6ca062992eb1c860aa401692020342367651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर की बीजेपी नेत्री सना उर्फ हिना खान के शव की तलाश अभी भी जा रही है. एसडीआरएफ की टीम मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के हिरन नदी में नाव और गोताखोरों की मदद से सना के शव को तलाश रही है, लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिली है. बीते 2 अगस्त को पति अमित उर्फ पप्पू साहू ने 50 लाख रुपये के लेनदेन पर सना की हत्या कर शव को हिरन नदी में फेंक दिया था.
एएसपी कमल मौर्य के मुताबिक सना की हत्या के खुलासे के बाद रविवार (13 अगस्त) को उसकी लाश तलाशने पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुटी रही. पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए गए आरोपी पति ने यह कबूला कि उसने सना की हत्या कर शव को बेलखेड़ा के पास उफान मार रही हिरन नदी में फेंका था. आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की नियत से उसके मोबाइल और बैग को भी नदी में फेंक दिया था.
पैसे की लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल,बीजेपी नेत्री सना खान ने अप्रैल माह में जबलपुर में ढाबा चलाने वाले अमित उर्फ पप्पू साहू से दूसरा विवाह किया था. पति अमित बिलहरी क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहता था और कटंगी रोड पर ढाबा चलाता था. बताया जाता है कि अपने पति को उपहार में दी सोने की चेन और ढाबे में पार्टनरशिप के लिए दिए गए 50 लाख को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. उसके बाद 1 अगस्त की रात सना नागपुर से जबलपुर आने के लिए निकली थी. दो अगस्त की सुबह वह बिलहरी पहुँची. यहां पर अमित से उसका विवाद हुआ.
पूछताछ में अमित ने जुर्म कुबूल कर लिया है
इस विवाद के बाद आरोपी अमित ने लाठी से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद सना के शव को ठिकाने लगाकर वह फरार हो गया. शुक्रवार (11 अगस्त) को गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में उसने सना की हत्या करना और लाश को अपने साथी राजेश सिंह (निवासी शहपुरा) के साथ मिलकर हिरन नदी में फेंकने की बात कबूल कर ली है. दोनों आरोपियों को नागपुर के मानकापुर थाने से आई पुलिस नागपुर ले गई थी. इसके बाद रिमांड में लेकर उन्हें आगे की जांच के लिए जबलपुर लाया गया था.
18 अगस्त तक की मिली रिमांड
नागपुर पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को शनिवार (12 अगस्त) को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को 18 अगस्त तक की पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के बाद दोनों आरोपियों को शनिवार (12 अगस्त) की रात जबलपुर लाया गया है. इस मामले में सना की लाश के अलावा महत्वपूर्ण साक्ष्य मिटा दिए जाने से पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नागपुर पुलिस द्वारा जबलपुर में पूरे घटनाक्रम को फिर से रिक्रिएट करने की तैयारी है.
आरोपी पर दर्ज है पहले से हत्या का मुकदमा
पुलिस द्वारा घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र करने के लिए आरोपी के बिलहरी स्थित घर की जांच कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया. आरोपी के मकान के आसपास रहने वाले लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. आरोपी के नौकरों और करीबियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं. पता चला है कि आरोपी अमित साहू के खिलाफ पहले भी हत्या का एक मुकदमा दर्ज है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: बीजेपी-कांग्रेस को इस पार्टी से मिलेगी कड़ी टक्कर? एमपी की 80 सीटों पर जल्द उतारेगी उम्मीदवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)