MP News: महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत पर दिग्विजय सिंह बोले- 'ना केवल डकैती की बल्कि...'
Maharashtra NCP Political Crisis: अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने पर शरद पवार ने कहा था कि ये गुगली नहीं डकैती है. दिग्विजय सिंह ने इस पर कहा कि ये डकैती नहीं बल्कि उच्च स्तर का विश्वासघात है.
![MP News: महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत पर दिग्विजय सिंह बोले- 'ना केवल डकैती की बल्कि...' Maharashtra NCP Political Crisis Digvijaya Singh said Treachery of the highest order MP News: महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत पर दिग्विजय सिंह बोले- 'ना केवल डकैती की बल्कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/25caa10b6b636eadaa46c90aa748ea121683638824137490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Digvijaya Singh on Maharashtra Political Crisis: कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने अजित पवार के नेतृत्व वाले धड़े के कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में हुए विभाजन को उच्चतम स्तर का विश्वासघात करार दिया है. एनसीपी नेता अजित पवार ने रविवार को एनसीपी से बगावत कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह गुगली नहीं बल्कि डकैती है. वहीं पवार की टिप्पणियों पर दिग्विजय सिंह ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, "पवार साहब, ना केवल डकैती की, बल्कि सर्वोच्च स्तर का विश्वासघात किया."
Not only Robbery Pawar Saheb but Treachery of the highest order. Sad. @PawarSpeaks @supriya_sule
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 2, 2023
It's not 'googly', it's robbery: NCP chief Pawar on nephew Ajit joining Maha govthttps://t.co/9wASrmbjP5
-via inshorts
'यह गुगली नहीं बल्कि डकैती है'
पत्रकारों ने जब रविवार को शरद पवार से पूछा कि क्या एनसीपी के नौ नेताओं द्वारा उठाया गया कदम बीजेपी की रणनीति का हिस्सा था या वह गुगली थी जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में बात की थी तो इसके जवाब में एनसीपी अध्यक्ष ने कहा,"यह गुगली नहीं है, यह एक डकैती है."
कई मंत्रियों ने ली शपथ
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने रविवार को एनसीपी से बगावत कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ आठ अन्य एनसीपी नेताओं ने भी एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ली थी.
शिवराज बोले- देश पीएम मोदी के साथ
वहीं इससे पहले महाराष्ट्र में एनसीपी के बीच हुए दो फाड़ को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल होने पर कहा है कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जैसी करनी होती है वैसी भरनी होती है. ये कर्मों का परिणाम है. अब महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्म हो गया है. पहले शिवसेना गई, फिर अब एनसीपी गई. देश पीएम मोदी के पीछे खड़ा है. बाकी जगहों पर देखिए क्या होता है."
ये भी पढ़ें
MP News: महाराष्ट्र के सियासी भूचाल पर CM शिवराज बोले- 'शिवसेना भी गई, NCP भी गई, अब...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)