Shivraj Singh Chouhan on Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी के बीच हुए दो फाड़ को लेकर तमाम राजनेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इस बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल होने पर कहा है कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है.


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जैसी करनी होती है वैसी भरनी होती है. ये कर्मों का परिणाम है. अब महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्म हो गया है. पहले शिवसेना गई, फिर अब एनसीपी गई. देश पीएम मोदी के पीछे खड़ा है. बाकी जगहों पर देखिए क्या होता है." 


 




'ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है'
उन्होंने आगे कहा,"ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है. अलग-अलग भ्रष्टाचार करने वाले, बेईमानी करने वाले, समान सवार्थों के कारण कि कहीं पकड़े न जाएं. इकट्ठे हो रहे हैं. जब ऐसा गठबंधन होता है तो बेमेल होता है. वैचारिक नहीं होता है और इसमें जो अच्छे लोग होते हैं वो बेचैन हो जाते हैं. ऐसे गठबंधन को देखकर कई लोग ऐसे हैं जो राष्ट्र के हित में फैसला करते हैं."


डिप्टी सीएम बने अजित पवार
बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब एनसीपी में भी दो फाड़ हो चुके हैं. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने करीब 30 से ज्यादा विधायकों के साथ मिलकर शिंदे-बीजेपी सरकार से हाथ मिलाया और खुद डिप्टी सीएम बन गए हैं. अजित पवार के साथ मौजूद करीबी विधायकों को मंत्रीपद दिया गया है.


ये भी पढ़ें


MP Politics: 'कमलनाथ इस अभद्रता के लिए पीएम मोदी और जनता दोनों से मांफी मांगें, क्यों भड़के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा?