Happy Mahashivratri 2022: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की 'फायर ब्रांड' नेता उमा भारती आज सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची. गणेश मंदिर में आधे घंटे से अधिक रुक कर उन्होंने पूजा अर्चना की. पत्रकारों से चर्चा में उमा भारती ने महाशिवरात्रि की बधाई लोगों को दी और बताया कि भगवान से प्रदेश वासियों की उन्नति की कामना की है.
मध्य प्रदेश सरकार की नई शराब नीति पर उन्होंने कहा, “मैंने शिवराज जी से इस संबंध में बात की है. मध्य प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर चर्चा कर रही हूं. मैं जानने की कोशिश कर रही हूं कि लोग शराब बंदी वाले मामले पर सरकार का सहयोग किस तरह कर सकते हैं.”
रूस यूक्रेन जंग पर उमा भारती ने बताया विदेश नीति का मामला
पत्रकारों ने यूकेन और रूस युद्ध पर पूर्व मुख्यमंत्री की राय जानने की कोशिश की. उमा भारती ने कहा कि ये मामला देश की विदेश नीति का है. इस संबंध मैं कुछ नहीं बोलूंगी. लेकिन उन्होंने कामना की कि दोनों देशों के बीच जंग जल्द समाप्त हो जाए.
सीहोर के गणेश मंदिर से महाकाल दर्शन करने निकलीं उमा भारती
उत्तर प्रदेश चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका पर उन्होंने बताया कि पहले चुनाव प्रचार घर-घर जाकर होना था. बाद में मैंने 28 चुनावी सभाएं की हैं और शिवराज जी ने भी उत्तर प्रदेश में सभाएं की हैं. प्रदेशभर के शिवालयों में आज महाशिवरात्रि पर भारी भीड़ श्रद्धालुओं की दिखाई दे रही है. सीहोर से होते हुए उमा भारती उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन को रवाना हो गईं.