Happy Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर्व पर देशभर के श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं.श्रद्धालु भगवान की एक झलक पाकर आनंदित हैं.महाशिवरात्रि पर्व को लेकर दर्शन व्यवस्था के लिए उज्जैन में 5000 से ज्यादा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. इस बार मंदिर प्रशासन और मंदिर समिति को करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसे ध्यान में रखकर ही इंतजाम किए गए हैं.


क्या कहना है श्रद्धालुओं का 


महाकालेश्वर मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं के की भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं.तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद ले लिया है. अभी भी अनवरत श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पहुंच रही है.भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे इंदौर के संजय सिंह ने बताया कि विश्व कल्याण और भारत की तरक्की के लिए भगवान महाकाल से महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रार्थना की है.उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में काफी अच्छे इंतजाम है.श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने की वजह से दर्शन के में थोड़ा वक्त जरूर लग रहा है.महाकालेश्वर मंदिर पहुंची श्रद्धालु सपना सांखला ने बताया कि भगवान की भस्म आरती से लेकर शाम तक कई परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है. इन्हीं परंपराओं को देखने और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. 


कुबेरेश्वर धाम से श्रद्धालु पहुंचे उज्जैन


सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम बंद कर दिया गया है. इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ सीहोर से उज्जैन के लिए उमड़ गई.महाशिवरात्रि पर्व पर हमेशा इंदौर मार्ग से श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ आती है, लेकिन इस बार देवास मार्ग से भी रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ रही है.महाशिवरात्रि पर्व की छुट्टी होने के साथ-साथ शनिवार  का संयोग होने से भी महाकालेश्वर मंदिर में आज अधिक भीड़ आई है. 


10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद


महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से 10 लाख श्रद्धालुओं के आगमन के इंतजाम किए गए हैं.उन्होंने यह भी बताया कि भक्तों की भीड़ का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो 8 से 10 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर लेंगे.इस बार का आंकड़ा पिछले कई सालों के आंकड़े से सर्वाधिक रहेगा.महाकाल लोक निर्माण की वजह से भक्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.