Maha Shivaratri 2023: महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर में उमड़ा आस्था का सैलाब, 20 फरवरी तक भारी वाहनों की एंट्री बैन
Khandwa News: भक्तों के लिए ओंकारेश्वर महादेव मंदिर का पट सुबह 4 बजे खोल दिया गया. खंडवा में महाशिवरात्रि पर्व 20 फरवरी तक में मनाया जायेगा. आवागमन को सुचारू बनाने के लिए भारी वाहन रोक दिए गए हैं.
Maha Shivaratri 2023: महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में (Omkareshwar Mahadev Temple) में भीड़ उमड़ी हुई है. सुबह 4:00 बजे पट खुलने के बाद श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर आशीर्वाद ले रहे हैं. गर्भ गृह से लेकर पांडाल तक को विभिन्न रंगों के फूलों से सजाया गया है. मां पार्वती और बाबा ओंकार का श्रृंगार किया गया है.
ओंकारेश्वर में सुबह से लगा भक्तों का तांता
मान्यता है कि महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ ओंकार पर्वत पर विचरण करते हैं. देशभर से पहुंचे श्रद्धालु पवित्र नर्मदा नदी में स्नान कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं. कहा जाता है कि मां नर्मदा के दर्शन मात्र से पापों का नाश होता है. खंडवा में महाशिवरात्रि पर्व 20 फरवरी तक मनाया जायेगा. आस्था की भीड़ को काबू करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. महाशिवरात्रि के दौरान लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का आशीवार्द प्राप्त करेंगे.
#महाशिवरात्रिपर्व पर भगवान भोलेनाथ के #ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने, मंदिर को भव्य और आकर्षक रूप से सजाया गया अद्भुत श्रृंगार किया गया। #Shivratri2023 #shivratrispecial @ABPNews pic.twitter.com/enMZPJew0D
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) February 18, 2023
भारी वाहनों की 20 फरवरी तक एंट्री बैन
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के आदेश पर भारी वाहनों की एंट्री बैन कर दी गई है. आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छूट रहेगी. बुरहानपुर की ओर से खंडवा में प्रवेश करने वाले भारी वाहन खरगोन, धामनोद होते हुए एबी रोड तक पहुंचेंगे और इंदौर से चलने वाले वाहन खरगोन होते हुए खंडवा के ग्राम देशगांव से गंतव्य तक पहुंचेंगे. दुग्ध वाहन, नगर निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे वाहन, पुलिस वाहन, फायर ब्रिगेड, पानी टैंकर, आर्मी वाहन, विद्युत मंडल के काम में शामिल वाहन, एलपीजी पेट्रोलियम पदार्थ वाहन, कृषि उपज मंडी में सब्जी ले जाने वाले वाहन और यात्री बसें संचालित होंगी. कलेक्टर का आदेश 20 फरवरी रात्रि 10 बजे तक प्रभावशील रहेगा.