(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahashivratri 2023: अयोध्या दीपोत्सव की तर्ज पर MP में CM शिवराज मनाएंगे शिव दीपावली, बनाया जाएगा ये विश्व रिकॉर्ड
Mahashivratri 2023 in Ujjain: पिछले साल महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में 11,75,000 दीपक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था. अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा दीपक लगाकर उज्जैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया.
Mahashivratri 2023 Puja: अयोध्या दीपोत्सव में 15 लाख दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के इस रिकॉर्ड को बीजेपी (BJP) के ही मुख्यमंत्री तोड़ने का फैसला किया है. दरअसल, महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक राजधानी उज्जैन (Ujjain) में शिव दीपावली (Shiv Diwali) के रूप में मनाया जा रहा है. इस शिव दीपावली पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouha) उज्जैन में दीप प्रज्वलित करेंगे. इस दौरान 21 लाख दीपक लगाकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा.
अयोध्या दीपोत्सव का टूटेगा रिकॉर्ड
कालों के काल भगवान महाकाल के दरबार में शिव नवरात्रि का समापन महाशिवरात्रि पर्व पर होता है. इस महाशिवरात्रि पर्व को विशेष बनाने के लिए इस बार शिव दीपावली मनाई जा रही है. पिछले साल महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में 11,75,000 दीपक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था. इस रिकॉर्ड को उत्तर प्रदेश के अयोध्या ने तोड़ दिया. अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा दीपक लगाकर उज्जैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया. इस बार फिर धार्मिक नगरी उज्जैन में शिव दीपावली के अवसर पर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया जा रहा है.
22,000 लोग लगाएंगे दीये
इस विश्व रिकॉर्ड को लेकर जिला प्रशासन, शिव भक्त और महाकाल की नगरी के श्रद्धालु उत्साहित है. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार 21,00,000 दीपक लगाने के लिए 22,000 लोगों के स्वीकृति पत्र आए हैं. इन स्वयंसेवकों को दीपक लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है. 21 लाख दीपक लगाने के लिए महज 18,000 लोगों की आवश्यकता थी. मगर जब भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में दीप प्रज्वलन का मामला हो, तो फिर हर कोई इस में सम्मिलित होने के लिए उत्साहित होना स्वाभाविक है.
उज्जैन शहर में भी घूमेंगे मुख्यमंत्री
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दीपक जलाने के लिए उज्जैन पहुंचेंगे. वे भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर भी जाएंगे. इसके बाद शहर के कुछ इलाकों में मुख्यमंत्री के भ्रमण की जानकारी मिल रही है. हालांकि, पूरा कार्यक्रम अभी नहीं आया है.
शिप्रा के तट पर सबसे बड़ा आकर्षण
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि शिप्रा नदी के तट पर शिव ज्योति अर्पण का सबसे बड़ा आकर्षण देखने को मिलेगा. यहां पर सुनहरी घाट से लेकर राम घाट, दत्त अखाड़ा घाट, नृसिंह घाट तक 8,000 ब्लॉक बनाए गए हैं. प्रत्येक ब्लॉक में 225 दीपक लगाए गए हैं. इन 225 दीपक पर 2 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. शिप्रा के तट पर ही 18,00,000 दीपक लगाए जाएंगे. इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर, मंगलनाथ, काल भैरव, 84 महादेव और शहर के लोगों के घरों पर भी दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. शहर के कुछ प्रमुख प्रतिष्ठान और सार्वजनिक स्थानों पर भी दीप प्रज्वलन किया जाएगा. इस प्रकार से 21,00000 दीपक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः MP Politics: 'देश को लज्जित करते हैं दिग्विजय सिंह...', शिवराज सिंह चौहान का बड़ा हमला