Mahashivratri 2024: धार्मिक रंग में रंगे नजर आए CM मोहन, की महाकाल की पूजा, धार्मिक आयोजन में भी लिया हिस्सा
Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की मंशा के साथ गुरुवार को ही रात्रि में उज्जैन पहुंच गए थे.
![Mahashivratri 2024: धार्मिक रंग में रंगे नजर आए CM मोहन, की महाकाल की पूजा, धार्मिक आयोजन में भी लिया हिस्सा Mahashivratri 2024 CM Mohan Yadav In Ujjain Mahakaleshwar Temple Darshan Ann Mahashivratri 2024: धार्मिक रंग में रंगे नजर आए CM मोहन, की महाकाल की पूजा, धार्मिक आयोजन में भी लिया हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/246ed8da796e60b015618a4a62e3af421709888440951658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) पूरी तरह धार्मिक के रंग में रंगे हुए नजर आए. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर के अलावा कई धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महानिर्वाणी अखाड़े के ध्वज का पूजन भी किया. महाशिवरात्रि पर्व पर यह ध्वज महाकाल मंदिर के शिखर पर लगाया जाता है. इस मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि भगवान महाकाल की नगरी में महाशिवरात्रि का आनंद ही कुछ और है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की मंशा के साथ गुरुवार को ही रात्रि में उज्जैन पहुंच गए थे. उन्होंने रात्रि में विक्रम उत्सव के आयोजन में हिस्सा लिया. इसके बाद सुबह से ही धार्मिक यात्रा पर निकल गए. उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के ध्वज का पूजन भी किया. यह ध्वज महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर लगाया जाता है. ध्वज बदलने की परंपरा भी काफी प्राचीन है.
धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम
इसके बाद उन्होंने उज्जैन के ही हाटकेश्वर धाम स्थित पारद शिवलिंग की पूजा अर्चना की, जिसके बाद सीएम यादव उज्जैन से 30 किलोमीटर दूर स्थित बोरेश्वर महादेव के दर्शन के लिए रवाना हुए. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जिला होने की वजह से पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर इंतजाम किए गए.
श्रद्धालुओं के मुताबिक, एक घंटे के भीतर भगवान महाकाल के दर्शन हो रहे हैं. उज्जैन में सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग शिफ्ट में 1500 से ज्यादा पुलिस जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा यहां पार्किंग, आवागमन की व्यवस्था, पेयजल आदि के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)