Mahashivratri Ujjain Special Train: रेल प्रशासन द्वारा उज्जैन (Ujjain) में महाशिवरात्रि मेले (Mahashivratri Mela) के अवसर पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. मंगलवार पांच मार्च से उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन रास्ते में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी.
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक, शिवरात्रि पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन-भोपाल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पांच मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 तक प्रतिदिन उज्जैन स्टेशन से रात 8 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन 8:32 बजे मक्सी पहुंचेगी. इसके बाद ये 8:34 बजे मक्सी से प्रस्थान करेगी. फिर 9:48 बजे शुजालपुर पहुंचकर, 9:50 बजे शुजालपुर से प्रस्थान करेगी.
ये रहेगी ट्रेन की टाइमिंग
इसके बाद ये ट्रेन 10:33 बजे सीहोर पहुंचेगी और 10:38 बजे वहां से प्रस्थान कर 23:25 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी. फिर 23:27 बजे संत हिरदराम नगर से प्रस्थान कर ये ट्रेन 23:55 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09308 भोपाल-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन छह मार्च 2024 से 18 मार्च 2024 तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से मध्य रात्रि 12:30 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन 12:55 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी और 12:57 बजे संत हिरदाराम नगर से प्रस्थान करेगी.
भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
भोपाल-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 1:27 बजे सीहोर पहुंचेगी और 1:32 बजे वहां से प्रस्थान कर, 2:14 बजे शुजालपुर पहुंचेगी. फिर 2:16 बजे ये ट्रेन शुजालपुर से प्रस्थान कर 3:19 बजे मक्सी पहुंचेगी और 3:21 बजे मक्सी से प्रस्थान कर 4:25 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में सात सामान्य श्रेणी, दो एसएलआर और डी सहित नौ कोच रहेंगे. बता दें कि, महाशिवरात्रि इस साल आठ मार्च को मनाई जाएगी. गौरतलब है कि, महाशिवरात्रि पर करोड़ों शिव भक्त भगवान के दर्शन के लिए उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें-MP News: 'भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ...' लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के इस पोस्टर ने खींचा सबका ध्यान