Indore News: एमपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा में तीन दिवसीय 'महाशिवरात्रि महोत्सव' का आगाज किया. इस दौरान अगले 3 दिन तक महानाट्य का आयोजन किया जाएगा. ऐसा पहली बार है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी विधानसभा में इतना बड़ा आयोजन करेंगे और वोटर्स को रिझाने की कोशिश करेंगे. इंदौर सहित पूरे प्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय का शुमार बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होता है.
यही वजह है कि उनकी गैर मौजूदगी में उनके विधानसभा में इस आयोजन की कमान, उनके बेटे और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने संभाली है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कहने पर उनकी विधानसभा क्रमांक एक में कल से तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव' का शुभारम्भ किया गया. जहां संस्था रिदम के कलाकारों द्वारा महानाट्य की प्रस्तुति दी गई. इंदौर के दलाल बाग में हुए आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष नजर भी आए.
हालांकि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से कार्यक्रम के शुभारंभ में नहीं पहुंचे. इस दौरान उनके बेटे और इंदौर- 3 विधानसभा सभा से पूर्व विधायक और आईडीसीए अध्यक्ष आकाश विजवर्गीय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
आकाश विजयवर्गीय ने किया शुभारंभ
महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य मे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दलाल बाग मैदान पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से आए संस्था रिदम के कलाकारों द्वारा देवादिदेव महादेव पर आधारित तीन दिवसीय महानाट्य महाकाल गाथा आयोजन किया जा रहा है.
'महाशिवरात्रि को मना रहे हैं महोत्सव के रूप में'
इसकी जानकारी देते हुए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि महानाट्य में भगवान शिव के बारे में उनके विवाह से लेकर, माता सती, राजा दक्ष के वध, शिव की साधना, महाकाल के प्रकट होने आदि सभी प्रसंग नाट्य के माध्यम से दर्शाए गए. आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम महाशिवरात्रि को महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. आपको बता दें, आकाश देवादिदेव महादेव पर एक पुस्तक देव से महादेव भी लिख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'उड़ते-उड़ते खबर मिली कि लालवानी का टिकट कट गया...', इंदौर सीट पर बोले कैलाश विजयवर्गीय