Mahendra Singh Solanki Assets: महेंद्र सिंह सोलंकी के परिवार के पास नहीं कोई अचल संपत्ति, वेतन ही आय का जरिया
Mahendra Singh Solanki Property: बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और उनके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर कोई भी वाहन नहीं है. इनके के पास कुल 47,000 रुपये की नगदी है.
Mahendra Singh Solanki Net Worth: देवास शाजापुर लोकसभा सीट से दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व जज महेंद्र सिंह सोलंकी के पास ना तो कृषि भूमि है और नहीं उनके पास कोई कार है.
यहां तक कि उनका आजीविका सांसद के रूप में मिलने वाले वेतन से चल रही है. हालांकि उनकी पत्नी की भी विधि सलाहकार के रूप में आमदनी हो रही है.
सोमवार को देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. वे दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने नामांकन के साथ एक शपथ पत्र भी दिया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि उनकी आमदनी संसद के रूप में मिलने वाले वेतन से है, जबकि उनकी पत्नी विधिक सलाहकार के रूप में कार्य करती है. इसके अतिरिक्त उनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है.
इतनी संपत्ति के हैं मालिक
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और उनके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर कोई भी वाहन नहीं है. दूसरी बार चुनाव लड़ रहे महेंद्र सिंह सोलंकी के पास 47,000 रुपये की नगदी है जबकि उनकी पत्नी प्रीति सोलंकी के पास 24,000 रुपये की नगदी है. उनकी चल संपत्ति की बात की जाए तो सांसद के नाम पर 3 लाख 1, 723 की चल संपत्ति है जबकि पत्नी के पास सोने-चांदी के आभूषण सहित सभी चल संपत्ति का मूल्य जोड़ लिया जाए तो यह 30 लाख 90,676 रुपये है.
इसी प्रकार परिवार के अन्य सदस्यों के पास चार लाख 20,000 रुपये की चल संपत्ति है. शपथ पत्र में यह भी बताया गया है कि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी या उनके परिवार के किसी भी सदस्य के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है.
एसबीआई दिल्ली से 27 लाख का लोन
न्यायाधीश की नौकरी छोड़कर दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है. महेंद्र सिंह सोलंकी पर 27 लाख 11920 रुपये का कर्ज भी है. उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक नई दिल्ली से 27 लाख रुपये का व्यक्तिगत ऋण ले रखा है. हालांकि उनके अलावा परिवार की किसी भी सदस्य के ऊपर कोई कर्ज नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'BJP ने दलित समाज के बेटे को राष्ट्रपति बनाकर...', कोटा की रैली में बोले डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा