Ujjain  News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में देवास-शाजापुर और उज्जैन-आलोट संसदीय सीट के बीजेपी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रोड शो में भी हिस्सा लिया. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशान साधा.


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सबसे पहले शाजापुर पहुंचे. उन्होंने शाजापुर में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करवाया. शाजापुर के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उनके गृह नगर उज्जैन पहुंचे.






उज्जैन में भी जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने जब नामांकन दाखिल किया तब मुख्यमंत्री वहां मौजूद रहे. उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लोकसभा चुनाव के कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वे रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को लेकर उज्जैन में कई स्वागत मंच भी बनाए गए हैं. 


मध्य प्रदेश में एक भी सीट कांग्रेस के पाले में नहीं- सीएम 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नामांकन दाखिल होने के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विकास के लिए काफी वक्त मिला लेकिन कांग्रेस नाकाम रही. भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मिशन-29 में सफल होगी. मध्य प्रदेश से एक भी सीट कांग्रेस के पाले में नहीं जाएगी.


चुनाव के बीच चरम पर बयानबाजी, कमलनाथ बोले 'हमने भी चंदा दिया' तो शिवराज ने कांग्रेस पर लगाए आरोप