(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Navratri 2023: मैहर के शारदा धाम में मेले के दौरान स्टेशन पर 30 गाड़ियों का स्पेशल का हॉल्ट, देखें ट्रेनों की लिस्ट
Shardiya Navratri Mela In Mela: मैहर में आयोजित होने वाले मां शारदा धाम (Sharda Dham) मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है.
Sharda Dham Shardiya Navratri Mela 2023: शारदेय नवरात्रि (Shardiya Navratri) पर्व पर मध्य प्रदेश के मैहर (Maihar) में आयोजित होने वाले मां शारदा धाम (Sharda Dham) मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है.पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 15 जोड़ी गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर दिनांक 15 से 28 अक्टूबर 2023 तक पांच मिनट का स्पेशल हॉल्ट दिया जा रहा है. इसके साथ ही मैहर में अतिरिक्त टिकिट काउंटर खोलने के अलावा स्वच्छता, पेय जल, खाद्य सामग्री पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 18205/18206 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस और 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस को 15 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023 तक मैहर स्टेशन पर पांच मिनट का हॉल्ट दिया जा रहा है.
मैहर स्टेशन पर होगा पांच मिनट का हॉल्ट
इसी तरह गाड़ी संख्या 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस, 22103/23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस, 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस गाड़ियां 15 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023 तक मैहर स्टेशन पर पांच मिनट का हॉल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी.
मेला अवधि के दौरान मैहर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार के साथ ही साफ-सफाई, खान-पान और यात्रियों के आराम के लिए शेड,पेयजल आदि की व्यवस्था की जा रही है. इसी तरह उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए रेलवे की सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा भी कैम्प लगाकर प्राथमिक उपचार प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा. गौरतलब है कि मैहर नगर का नाम मां शारदा मंदिर के कारण ही अस्तित्व में आया. हिंदू भक्त परंपरागत रूप से देवी को माता या माई के रूप में संबोधित करते रहे हैं.