Ujjain News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में हुए चर्चित राजू द्रोणावत हत्याकांड में एक और मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता अर्जित की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए विक्रम नगर ब्रिज से नीचे कूद गया, जिससे उसके दोनों पैर में गंभीर चोट आई है. राजू हत्याकांड में अभी तक आठ आरोपी पकड़े जा चुके हैं जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.


माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि 4 मई को उज्जैन में दिनदहाड़े राजू  द्रोणावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में गोली चलाने वाले की पहचान जीतू गुर्जर के रूप में हुई थी. आरोपी जीतू गुर्जर वारदात के बाद से ही फरार था. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह विक्रम नगर ब्रिज के समीप देखा गया है. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की. टीआई मनीष लोधा के मुताबिक आरोपी पुलिस से बचने के लिए ब्रिज से कूद गया. इस घटना में उसके दोनों पैर में गंभीर चोट आई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक जीतू गुर्जर के दोनों पैर फ्रेक्चर है. पुलिस की कहानी फिल्मी दिखाई दे रही है लेकिन बदमाशों ने जिस दुस्साहस के साथ हत्या की थी, उनका हश्र देख कर बदमाशों में काफी दहशत का माहौल है.


विक्रम नगर ब्रिज के पहले भी हो चुकी है मुठभेड़


राजू हत्याकांड में मुख्य षड्यंत्रकर्ता बाबू भारद्वाज उर्फ अभिषेक को भी पुलिस ने विक्रम नगर ब्रिज के पास से ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. आरोपी की ओर से पुलिस पर दो फायर किए गए थे जबकि पुलिस की ओर से भी दो फायर किए गए जिससे जिसमें 1 गोली बाबू के पैर में लग गई. बाबू का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके पहले भी धर्मेंद्र सिसोदिया नामक आरोपी पकड़ा था, जिसके पैर में चोट आई थी. इत्तेफाक है कि बदमाश विक्रम नगर ब्रिज के आसपास से ही पकड़े जा रहे हैं. 


कुख्यात अपराधी है मुख्य आरोपी जीतू गुर्जर


इस हत्याकांड में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से अधिकांश का अपराधिक रिकार्ड है. माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा के मुताबिक आरोपी बाबू के खिलाफ अपहरण सहित कई अपराधिक मामले दर्ज है. उसे उम्र कैद की सजा भी हो चुकी है. इसी तरह जीतू गुर्जर के खिलाफ भी हत्या सहित दस अपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरी तरफ धर्मेंद्र के खिलाफ भी मामले दर्ज होने की जानकारी है. आरोपी बाबू ने पुरानी रंजिश के चलते राजू की हत्या करवाई थी.


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: तीन चीतों की मौत के बाद अधिकारियों पर उठे सवाल, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?