MP Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में आज बड़ा हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन क्षेत्र (Railway Station Area) के पास बने कॉम्पलेक्स की बॉलकनी का एक हिस्सा गिर जाने से तीन लोग घायल हो गए. हादसे के मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोगों की भीड़ दुर्घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. बताया जाता है कि जोरदार आवाज से इमारत का हिस्सा गिरने के बाद लोग चौकन्ना हो गए. घटना की सूचना प्रशासन के आला अधिकारियों को भी दी गई.  एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा गया. 


दर्दनाक हादसे में तीन लोग घायल


डॉक्टर अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे हैं. दल बल के साथ मौके पर पहुंचे इंदौर कलेक्टर ने घटनास्थल का मुआयना कर लोगों से हादसे का कारण जाना. कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि कल्याण रेस्ट हाउस बिल्डिंग के छज्जे का हिस्सा गिर जाने से तीन लोग घायल हुए हैं.






कॉम्पलेक्स के छज्जे का हिस्सा गिरा


घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. डॉक्टरों के मुताबिक र्तमान में तीनों की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इंदौर नगर निगम की टीम मलबा हटाने के काम में जुटी है. चश्मदीदों ने बताया कि हादसे से बचने के लिए बाकी हिस्सा को ध्वस्त कर दिया गया है.                     


MP Corona Update: मध्य प्रदेश के 7 जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना, पॉजिटिविटी रेट ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता