Bhopal News: जिला प्रशासन ने पांच थोक और फुटकर व्यापारी के संस्थाना पर खाद्य तेल के भण्डारण की जांच की. इस दौरान अयोध्या बायपास रोड स्थित डी-मार्ट में मप्र खाद्य तेल एंव तिलहन व्यापारी (नियंत्रण) के प्रावधानों के तहत निर्धारित भणडारण क्षमता से अधिक तेल पाया गया. भणडारण क्षमता से अधिक 228.09 क्विंटल तेल को जिला आपूर्ति नियंत्रक ने जब्त किया है. जब्त किए गए तेल की कीमत 42 लाख 38 हजार 368 रुपए बताई जाती है.


42 लाख 38 हजार रुपये के खाद्य तेल जब्त
जानकारी के अनुसार जिला खाद्य एंव आपूर्ति  विभाग ने बेस्ट पाईज करोंद, रिलांयस स्मार्ट नरेला संकरी, मेसर्स  आदिनाथ किराना स्टोर्स कल्पना नगर, ओम ट्रेडर्स कल्पना नगर में खाद्य तेल भण्डारण की जांच की. जिसमें बेस्ट पाईज करोंद में 456. 20 क्विंटल खाद्य तेल पाय गया, भण्डारण किया गया तेल


थोक व्यापारियों के लिए निर्धारित खाद्य तेल संग्रहण की सीमा 500 क्विंटल से कम खाद्य तेल पाया गया. रिलांयस स्मार्ट नरेला संकरी में 22.8 क्विंटल रखा मिला, तेल की मात्रा फुटकर व्यापारियों के लिए निर्धारित खाद्य तेल संग्रहण की सीमा 30 क्विंटल से कम खाद्य तेल पाया गया.मेसर्स आदिनाथ किराना स्टोर्स कल्पना नगर में 16.55  क्विंटल खाद्य तेल पाया गया, यह मात्रा फुटकर व्यापारियों के लिए निर्धारित खाद्य तेल संग्रहण की सीमा 30 क्विंटल से कम है.ओम ट्रेडर्स कल्पना नगर में 5.37 क्विंटल तेल पाया गया जो कि फुटकर व्यापारियों के लिए निर्धारित खाद्य तेल संग्रहण की सीमा 30 क्विंटल से कम है. वहीं अयोध्या बायपास रोड स्थित डी-मार्ट में 258.09 क्विंटल तेल पाया गया , इसमें से 228.09 तेल को विभाग ने जब्त किया है. विभाग के अनुसार निर्धारित सीमा 30 क्विंटल से अधिक पाये गये खाद्य तेल की मात्रा 228.09 क्विंटल को जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया.


यह भी पढें:


Ujjain News: उज्जैन में त्यौहारों को देखते हुए ड्रोन से हो रही निगरानी, फेक न्यूज़ फैलाने पर होगी जेल


Alirajpur News: दूल्हे ने एक ही मंडप में तीन युवतियों संग लिए सात फेरे, शादी का कार्ड हुआ वायरल