Dhar Fire: धार के प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई. आग बुझाने के काम में दमकल की सात गाड़ियां लगी थीं. अगलगी की घटना पीथमपुरा के थाना सेक्टर 3 में रविवार सुबह (19 मार्च) को हुई. प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री अचानक आग की चपेट में आ गई. आग से मौके पर अफरा- तफरी मच गयी. आसपास की फैक्ट्रियों को एहतियात के तौर पर खाली करवाया गया. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.


दमकल की 7 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू


दूर- दूर तक आग के शोले आसमान में दिखाई दिए. आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में सफलता मिली. आसमान में उठते लपटों को बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों की मदद ली गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. अगलगी से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.


फैक्ट्री प्रबंधन मीडिया से बचता नजर आया


फैक्ट्री प्रबंधन मीडिया से बचता नजर आया. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ब्रह्मानंद चौहान ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई. करीब सात दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. उन्होंने हादसे में किसी तरह की जनहानि से इंकार किया. बता दें कि गर्मी के मौसम में अक्सर अगलगी की खबर आती है. माना जा रहा है कि अगलगी से फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान हुआ होगा. प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री का सामान जलकर स्वाहा हो गया. नुकसान की सही तस्वीर आंकलन के बाद साफ हो पाएगी. 


MP Politics: उलझन में भाजपाई, अब सीखना होगा ढपली बजाना, प्रदेश प्रभारी के संदेश ने बढ़ाई परेशानी